May 3, 2024

आज ही के दिन नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह प्रथम दिल्ली का शासक बना था


इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास (History) सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 10 जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

भारतीय क्रिकेट के इतिहास के लिए 10 जून के दिन का खास महत्व है. यही वह दिन है, जब भारतीय टीम को पहली बार लार्ड्स मैदान पर टेस्‍ट मैच में जीत हासिल हुई. कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने 10 जून 1986 को इंग्‍लैंड को 5 विकेट से हराकर इतिहास रचा था.

जानें आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1246- नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह प्रथम दिल्ली का शासक बना. इससे पहले दिल्ली के सुलतान अलाउद्दीन मसूद शाह को निर्वासित कर दिया गया.

1829- ब्रिटेन की ऑक्सफर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के बीच पहली बोट रेस.

1848- न्यूयॉर्क और शिकागो के बीच पहला टेलिग्राफ लिंक शुरू.

1931- नार्वे ने पूर्वी ग्रीनलैंड पर कब्जा किया.

1934- सोवियत संघ और रोमानिया के बीच राजनयिक संबंध दोबारा स्थापित.

1940- इटली ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस और ब्रिटेन के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.

1946- राजशाही खत्म होने के बाद इटली गणतांत्रिक राष्ट्र बना.

1966- वायु सेना के लड़ाकू विमान ‘मिग’ का महाराष्ट्र के नासिक जिले से उत्पादन शुरू.

1967- इज़राइल ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर युद्ध विराम को स्वीकार करके छह दिन से चल रहे अरब युद्ध को समाप्त कर दिया. इस दौरान इज़राइल ने यहूदियों, ईसाइयों और मुसलमानों के लिए पवित्र माने जाने वाले येरूशलम पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया.

1971- अमेरिका ने चीन के 21 साल के व्यापार प्रतिबंध को खत्म कर दिया.

1972- मुंबई के मडगांव बन्दरगाह से पूर्ण वातानुकुलित पोत हर्षवर्धन का जलावतरण.

1986- भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉर्ड्स में पहली टेस्ट जीत दर्ज की.

1999- नाटो ने कोसोवो प्रांत पर पिछले 79 दिन से की जा रही बमबारी को रोकने का ऐलान किया. देश से सर्ब सैनिकों की वापसी शुरू होने पर यह घोषणा की गई.

2002- पाकिस्तान ने विश्व की दूसरी सबसे ऊंची चोटी के -2 का नाम बदलकर ‘शाहगौरी’ कर दिया.

2003- नासा का मंगलयान रोवर लॉन्च.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बीमार पिता को लेकर दर-दर भटकते रहे Virat Kohli, डॉक्‍टरों ने नहीं खोला था दरवाजा
Next post दोगुनी आय का वादा करने वाली मोदी सरकार ने फिर किसानों को ठग लिया : कांग्रेस
error: Content is protected !!