April 24, 2024

देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

7 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1994 – रवांडा के राष्ट्रपति जुवेनल हेव्यारिमाना एवं बुरुंडी के राष्ट्रपति सिप्रियन न्तायमिटा का किगाली हवाई अड्डे पर रॉकेट हमले में निधन।

1998 – विश्व स्वास्थ्य दिवस को महिला चिकित्सा दिवस के रूप में मनाने का विश्व स्वास्थ्य संगठन की घोषणा।

2000 – ब्राजील से विश्व के सबसे छोटे अख़बार ‘योर आनर’ का प्रकाशन प्रारम्भ।

2001 – चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका से खेद के बजाय माफी मांगने के लिए, संयुक्त राज्य अमेरिका व भारत के मध्य रक्षा सहयोग समझौता, प्रोटोकोल के विपरीत राष्ट्रपति बुश की भारतीय रक्षा मंत्री जसवंत सिंह से भेंट, मंगल ग्रह के लिए नासा का ओडिसी यान रवाना।

2004 – एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा जारी रिपोर्ट में मौत की सज़ा देने में चीन, ईरान व अमेरिका को सबसे आगे बताया गया है। क्वालालंमपुर में म्यांमार दूतावास के शरणार्थियों को आग के हवाले किया।

2006 – बगदाद में बम विस्फोट में 79 लोग मारे गये।

2008 – असम में प्रतिअबंधित उग्रवादी संगठन ‘उल्फा’ ने अपना 30वाँ स्थापना दिवस मनाया। दो दिवसीय भारत-अफ्रीका पहली शिखर बैठक नई दिल्ली में प्ररम्भ। पेरिस में रिले दौड़ के दौरान भारी हंगामे व विरोध प्रदर्शन के बीच ओलम्पिक खेलों की मशाल पांच बार बुझानी पड़ी।

2010 – पटना की विशेष अदालत के न्यायाधीश विजय प्रकाश मिश्र ने बिहार में तेरह साल पहले 1 दिसंबर 1997 को प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना द्वारा अरवल ज़िले के लक्ष्मणपुर और बाथे गांवों में 58 दलितों के किये गये नरसंहार के मामले में 16 दोषियों को फाँसी और 10 को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई। आजीवन कारावास की सज़ा पाने वाले सभी दोषियों को 50-50 हज़ार रुपए का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया गया।

7 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति

1836 – थॉमस हिल ग्रीन, अंग्रेज़ विज्ञानवादी दार्शनिक, ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में ह्वाइट प्रोफेसर थे।

1919 – कश्मीरी लाल ज़ाकिर- पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात उर्दू कवि।

1920 – पंडित रवि शंकर प्रसिद्ध सितार वादक।

1942 – जितेंद्र – भारतीय फ़िल्म अभिनेता

1980 – संजोय दत्त भारतीय अमरीकी कुश्ती खिलाडी़।

7 अप्रैल को हुए निधन

2011 – जानकी वल्लभ शास्त्री – प्रसिद्ध कवि

2014 – वी. के. मूर्ति, हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफ़र

2002 – भावानम वेंकटरामी रेड्डी – आंध्र प्रदेश के भूतपूर्व आठवें मुख्यमंत्री थे।

7 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व स्वास्थ्य दिवस

महिला चिकित्सा दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मैच के बाद खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान, मुंबई इंडियंस की हार का सबसे बड़ा विलेन था
Next post चंद पैसों के लिए इस हद तक गुजर गई थीं उर्फी जावेद
error: Content is protected !!