April 19, 2024

आज ही के दिन इंदिरा गांधी के हत्यारों को फांसी दी गई थी, पढ़ें 6 जनवरी का इतिहास

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 06 जनवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1838- आज ही के दिन सैमुएल मोरसे पहली बार दुनिया के सामने टेलीग्राफ तकनीक को लाए थे, जो भविष्य में दूरसंचार का आधार साबित हुआ.

1885- आधुनिक भारत के दिग्‍ग्‍ज हिंदी कवि और लेखकों में से एक भारतेंदु हरिश्‍चंद्र का निधन हुआ था.

1918- बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार भरत व्यास का जन्म हुआ.

1928- भारतीय नाटककार और रंगमंचकर्मी विजय तेंदुलकर का जन्म हुआ.

1932- हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार कमलेश्वर का जन्म हुआ.

1955- मिस्‍टर बीन के किरदार से दुनिया भर को दीवाना बनाने वाले सर रोवन सेबेस्टियन का ने दुनिया में रखा पहला कदम.

1959- देश के प्रसिद्ध खिलाडि़यों में से एक कपिल देव का जन्‍म आज के दिन हुआ था.

1967- संगीत की दुनिया में एक नया मुकाम बनाने वाले अल्‍लाह रक्‍खा रहमान का जन्‍म हुआ था.

1966- ऑस्कर विजेता भारतीय संगीतकार ए आर रहमान का जन्म हुआ.

1977- रॉक बैंड ‘सेक्स पिस्टल्स’ के सार्वजनिक तौर पर खराब बर्ताव की वजह से उनके साथ अपना करार रद्द कर दिया.

1989 – इंदिरा गांधी की हत्या के दोषियों सतवंत सिंह और केहर सिंह को फांसी दी गई.

2017-  हिंदी फिल्म अभिनेता पद्मश्री ओमपुरी का निधन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post काव्या दिखाएगी अपना नया पैंतरा, ऑफिस में वनराज भी दिखाएगा रंग
Next post 1 दिन में सामने आए 90 हजार से अधिक केस, कोरोना की स्‍पीड ने किया दंग
error: Content is protected !!