आज के दिन ही नार्वे ने स्वीडन से स्वतंत्रता हासिल की

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 27 अक्टूबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

27 अक्टूबर का इतिहास
अमेरिका और स्पेन ने 1795 में सैन लोरेंजो की संधि पर हस्ताक्षर किए.
फ्रांस की सेना 1806 में बर्लिन में घुसी.
नार्वे स्वीडन से अपना गठजोड़ समाप्त करके 1905 में स्वतंत्र हो गया.
लीग ऑफ नेशन का मुख्यालय जिनेवा 1920 में स्थानांतरित किया गया.
उज़्बेक एसएसआर 1924 को सोवियत संघ में मिला.

जम्मू कश्मीर के राजा हरि सिंह ने 1947 को भारत में जम्मू कश्मीर के विलय को स्वीकार कर लिया.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति स्केदर मिर्जा को 1958 में अपदस्थ कर जनरल अय्यूब खां पाकिस्तान के शासक बने.
मेक्सिको सिटी में 1968 को 19वें ओलंपिक खेलों का समापन हुआ.
चीन ने अपनी जनसंख्या एक अरब से अधिक होने की घोषणा 1982 में की.
तुर्कमिनस्तान की उच्च परिषद ने 1991 में सोवियत संघ से इस देश की स्वतंत्रता को स्वीकृति दी.
चीन ने विशालकाय क्रेन का निर्माण 2004 में किया.
केन्द्र सरकार ने 2008 में अख़बार उद्योग के पत्रकारों और ग़ैर पत्रकारों को अंतरिम राहत की अधिसूचना जारी की.

27 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
सिलाई मशीन का आविष्कारक आइजैक मेरिट सिंगर का जन्म 1811 में हुआ.
भारत के राष्ट्रपति के. आर. नारायणन का जन्म 1920 में हुआ.
फिल्‍म जगत के साथ-साथ भजनों से खास पहचान बनाने वाली अनुराधा पौडवाल का जन्‍म 1952 में हुआ.

27 अक्टूबर को हुए निधन
मुगल साम्राज्य के तीसरे शासक अकबर का फतेहपुर सीकरी में 1605 को निधन हुआ.
महान भारतीय गणितज्ञ रामानुजम का निधन 1974 में हुआ.
हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता प्रदीप कुमार का निधन 2001 में हुआ.


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!