May 8, 2024

आज ही के दिन हुआ था यूनेस्को का गठन

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 16 नवंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

16 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं 

1713 – बाला जी विश्वनाथ को साहू ने पेशवा नियुक्त किया.

1776 – ब्रिटिश सैनिकों ने अमेरिका की क्रांति के दौरान फोर्ट वाशिंगटन पर कब्जा किया.

1840 – न्यूजीलैंड आधिकारिक तौर पर ब्रिटिश उपनिवेश का हिस्सा बना.

1846- उर्दू के मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी का जन्‍म.

1849 – रूस के प्रसिद्ध लेखक फ़्योदोर दोस्तोविस्की को फांसी की सज़ा. क्राइम एंड पनिशमेंट, द ईडियट और द ब्रदर्स करैमज़ोव जैसी ढेरों रचनाओं के रचयिता फ्योदोर पर एक भूमिगत संगठन का सदस्य होने का आरोप लगा और उन्हें मौत की सजा सुनाई गई.

1860 – भारतीय श्रमिकों का पहला जत्था दक्षिण अफ्रीका के नटाल पहुंचा.

1916 – रूस के ला सतान्या स्थित कारखाने में विस्फोट से 1000 लोगों की मौत.

1933 – अमेरिका और सोवियत संघ के बीच राजनयिक संबंध स्थापित.

1945 – विश्व भर की सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण करने वाले यूनेस्को का गठन.

1973 – स्काईलैब 4 को तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ केप केनवरा से 84 दिन के अभियान पर अंतरिक्ष में भेजा गया.

1973- बैटमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद का जन्‍म.

1988 – पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की और बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हार्ट अटैक से गई एक और सेलेब्रिटी की जान, नहीं रहे ‘महाभारत’ के डायरेक्‍टर
Next post देश में इस वजह से होता है सबसे ज्यादा प्रदूषण, ये है समय से पहले मौत की बड़ी वजह
error: Content is protected !!