आज ही के दिन केंद्रीय ब्रिकी कर अधिनियम प्रभाव में आया था

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 5 जनवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

05 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं 

1659- खाजवाह की लड़ाई में औरंगज़ेब ने शाहशुजा को पराजित किया था.

1671- छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुग़लों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में किया.

1731- मास्को शहर में पहली बार स्ट्रीट लाइट जलायी गई थी.

1850- कैलिफोर्निया स्टॉक एक्सचेंज की शुरूआत हुई थी.

1893-  योगगुरू और आध्यात्मिक गुरू श्री योगानन्द जी का जन्म गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था.

1909- कोलंबिया, पनामा और अमेरिका के बीच में पनामा को स्वतंत्र राज्य बनाने का समझौता हुआ.

1957- केंद्रीय ब्रिकी कर अधिनियम प्रभाव में आया.

1970- भारत में केन्द्रीय बिक्री कर अधिनियम अस्तित्व में आया था.

1972- बांग्लादेश के नेता शेख मुजीबुर रहमान को नजरबंद से आज़ाद कर दिया गया.

2002- दक्षेस शिखर सम्मेलन काठमाण्डू में शुरू, उद्घाटन सत्र में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया पर भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा- ‘भरोसे के लायक़ नहीं.’

2006- भारत और नेपाल ने पारगमन संधि की अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ाया.

2009- ‘हरित राजस्थान अभियान’ के तहत डूंगरपुर ज़िला प्रशासन द्वारा ज़िले भर में फैली बंजर पहाड़ियों की हरितिमा लौटाने के लिए 11 और 12 अगस्त को किए गए 6 लाख से अधिक पौधारोपण की मुहिम को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में सम्मिलित कर लिया गया.

05 जनवरी को जन्मे व्यक्ति

  • मुगल शासक शहाबुद्दीन मोहम्‍मद शाहजहां का जन्‍म 1592 में लाहौर ( अब पाकिस्तान ) में हुआ था.
  • भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार बारीन्द्र कुमार घोष का जन्‍म 1880 में हुआ था.
  • भारतीय गुरु परमहंस योगानन्द जी का जन्‍म 1893 में हुआ था.
  • भारतीय जनता पार्टी के नेता मुरली मनोहर जोशी का जन्‍म 1934 में हुआ था.
  • भारतीय खिलाड़ी मंसूर अली ख़ान पटौदी का जन्‍म 1941 में हुआ था.
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्‍म 1955 में हुआ था.
  • भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का जन्‍म 1986 में हुआ था.
  • प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान, समाज सुधारक, लेखक तथा पालि भाषा के मूर्धन्य विद्वान भदन्त आनन्द कौसल्यायन का जन्‍म 1905 में हुआ था.
  • कवि, साहित्यकार अशोक कुमार शुक्ला का जन्‍म 1967 में हुआ था.
  • स्पेन के राष्ट्रपति थे जॉन कार्लोस प्रथम का जन्‍म 1938 में हुआ था.

05 जनवरी को हुए निधन

  • अधिवक्ता ज्ञानेन्द्र मोहन टैगोर का 1890 में निधन.
  • ब्रिटिश राजनेता लॉर्ड लिनलिथगो का 1952 में निधन.
  • हिन्दी फ़िल्म संगीतकार, गायक और निर्माता-निर्देशक सी. रामचन्द्र का 1982 में निधन.
  • सन 1908 में मैसूर के महाराजा के सहायक सचिव मिर्ज़ा इस्माइल का 1959 में निधन.
  • भारतीय फ़िल्म निर्देशक तथा निर्माता रमेश बहल का 1990 में निधन.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!