आज ही के दिन ब्रिटिश सैनिकों ने दिल्ली पर किया था कब्जा, जानिए आज के दिन का इतिहास

नई दिल्ली. इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 20 सितंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

20 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

1854- अलमा का युद्ध: क्रीमियाई युद्ध की पहली बड़ी लड़ाई में ब्रिटेन और फ्रांस के गठबंधन ने रूस को पराजित किया.

1857- मद्रास (अब चेन्नई) का समाचार पत्र ‘द हिन्दू’ जी एस अय्यर के संपादकीय नेतृत्व में साप्ताहिक अंक के रूप में पहली बार प्रकाशित हुआ.

1857- ब्रिटिश सैनिकों ने विद्रोहियों से दिल्ली को मुक्त कराकर फिर उस पर कब्जा किया.

1878- मद्रास का अखबार द हिंदू पहली बार जी.एस.एस अय्यर के संपादन में सप्ताहिकी के रूप में प्रकाशित.

1946- पहला कांत फिल्म समारोह आयोजित.

1970- रूसी प्रोब ने चांद के सतह से कुछ चट्टानें इकट्ठा की.

2006- ब्रिटेन के रॉयल बॉटैनिक गार्डन्स के वैज्ञानिकों को 200 वर्ष पुराने बीज उगाने में कामयाबी मिली.

2009- मराठी फ़िल्म ‘हरिशचन्द्राची फैक्ट्री’ को आस्कर अवार्ड्स की विदेशी फ़िल्म कैटिगरी में भारत की एंट्री के तौर पर चुना गया.

2011- अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और तालिबान से वार्ता के लिए गठित सरकारी शांति परिषद के शीर्ष वार्ताकार बुरहानुद्दीन रब्बानी की काबुल में अमेरिकी दूतावास के समीप स्थित निवास पर, पगड़ी में विस्फोटक छिपाए, आत्मघाती हमलावर द्वारा हत्या कर दी गई.

2011- पाकिस्तान में शिया तीर्थयात्रियों को लेकर प्रांतीय राजधानी क्वेटा से सीमावर्ती शहर ताफतान जा रही बस को बलूचिस्तान के मस्तांग जिले में बंदूकधारियों ने रुकवा कर 26 लोगों को गोली मार दी.

20 सितंबर को जन्मे व्यक्ति

  • मध्यकालीन भारत का एक विद्वान् साहित्यकार और फ़ारसी का प्रसिद्ध कवि फ़ैज़ी का जन्म 1547 में हुआ.
  • भारत के महान संत एवं समाजसुधारक श्री नारायण गुरु का जन्म 1856 में हुआ.
  • मराठी पत्रकार नाना साहब परुलेकर का जन्म 1897 में हुआ.
  • अर्थ, सारांश, नाम जैसी हिंदी कला फिल्में देने वाले निर्माता निर्देशक महेश भट्ट का जन्म 1897 में हुआ.
  • प्रसिद्ध अभिनेत्री सोफिया लोरेन का जन्म 1897 में हुआ.
  • भारतीय आध्यात्मिक नेता श्रीराम शर्मा आचार्य का जन्म 1911 में हुआ.
  • तेलुगु फ़िल्म अभिनेता और फ़िल्म निर्माता ए. नागेश्वर राव का जन्म 1924 में हुआ.
  • भारतीय फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट लेखक महेश भट्ट का जन्म 1948 में हुआ.

20 सितंबर को हुए निधन

  • दिल्ली के सुल्तान फिरोज तुगलक शाह तृतीय का निधन 1388 में हुआ.
  • गोवा के वैज्ञानिक-क्रांतिकारी जोस कसटोडियो फारिया का निधन 1819 में हुआ.
  • भारतीय स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद बरकतउल्ला का निधन 1927 में हुआ.
  • सामाजिक कार्यकर्ता और हिंदुस्‍तान की आजादी के लिए लड़ने वाली अंग्रेज महिला एनी बेसेंट का निधन 1933 में हुआ था.
  • भारतीय महिला स्वतंत्रता सेनानी कनकलता बरुआ का निधन 1942 में हुआ.
  • प्रसिद्ध साहित्यकार दया पवार का निधन 1996 में हुआ.
  • तमिल सिनेमा की स्वप्न सुंदरी नाम से विख्यात अभिनेत्री राजकुमारी का निधन 1999 में हुआ.
  • हिन्दी सिनेमा में सन् 1950-60 की प्रसिद्ध अभिनेत्री शकीला का निधन 2017 में हुआ.
  • हिन्दी भाषा की लब्ध प्रतिष्ठित उपन्यासकार, कवयित्री और नारीवादी चिंतक और समाज सेविका प्रभा खेतान का निधन 2009 में हुआ.
  • रंगमंच के प्रसिद्ध कलाकार और निर्देशक दिनेश ठाकुर का निधन 2012 में हुआ.


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!