आज ही के दिन वास्कोडिगामा आखिरी बार वायसराय बनकर भारत आए थे

नई दिल्ली.  इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 25 सितंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

25 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

1524- वास्कोडिगामा आखिरी बार वायसराय बनकर भारत आए.

1639- अमेरिका में पहली ‘प्रिंटिंग प्रेस’ की शुरुआत हुई.

1654- इंग्लैंड और डेनमार्क ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए.

1846- अमेरिकी सेना ने मेक्सिको के मोंटेरी पर कब्जा किया.

1897- ब्रिटेन में पहली बस सेवा की शुरूआत हुई.

1999- आठवें सैफ खेलों का काठमांडू में उद्घाटन हुआ.

2006- पाकिस्तान के 60 वर्ष के इतिहास में पहली बार सिंध के थारपाकर ज़िले के निवासी हिन्दू युवक दानेश को पाक सेना में शामिल किया गया.

2006- यमन के निवर्तमान राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह एक बार फिर देश के राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित.

2006- अंतरिक्ष की सैर पर निकली ईरान की पहली महिला अनुशेह अंसारी ने देश के इतिहास में नया अध्याय रचा.

2006- दलाई लामा को भारतीय नागरिकता देने की मांग.

2007- पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के नेतृत्‍व वाली नेपाली कांग्रेस (डेमोक्रेटिक) पार्टी का कांग्रेस में विलय हुआ.

25 सितंबर को जन्मे व्यक्ति

  • भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल का जन्म 1914 में हुआ.
  • अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री और महान चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 1916 में हुआ.
  • भारत के प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक सतीश धवन का जन्म 1920 में हुआ.
  • नौरू के प्रथम राष्ट्रपति हैमर डरॉबर्ट का जन्म 1922 में हुआ.
  • प्रसिद्ध अभिनेता एवं फिल्म निर्माता-निर्देशक फिरोज खान का जन्म 1939 में हुआ.
  • जानी-मानी अभिनेत्री दिव्या दत्ता का जन्म 1977 में हुआ.
  • 25 सितंबर को हुए निधन
  • ब्रिटेन के दार्शनिक और रसायनशास्त्री रोजर बेकन का निधन 1294 में हुआ.
  • भारत की प्रथम महिला चिकित्सक रुक्माबाई का निधन 1955 में हुआ.
  • साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी सुदर्शन सिंह चक्र का निधन 1989 में हुआ.
  • बंगाल के प्रमुख कांग्रेसी नेता, महात्मा गांधी जी के अनुयायी और स्वतंत्रता सेनानी प्रफुल्लचंद्र सेन का निधन 1990 में हुआ.
  • हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार कन्हैयालाल नंदन का निधन 2010 में हुआ.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!