April 27, 2024

आज ही के दिन अंतरिक्ष जाने वाली सुनीता विलियम्स का जन्म हुआ था, जानें आज का इतिहास


इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 19 सितंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

19 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं 

1581 – सिख गुरू रामदास जी का निधन.

1891 – विलियम शेक्सपीयर के विश्व प्रसिद्ध नाटक “मर्चेंट ऑफ वेनिस” का पहली बार मैनचेस्टर में मंचन किया गया.

1955 – अर्जेंटीना की सेना और नौसेना द्वारा विद्रोह के बाद राष्ट्रपति जुआन पेरोन हटाए गए.

1957 – अमेरिका ने नेवादा के रेगिस्तान में पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.

1965 – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के जरिए अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स का जन्म.

1983 – ब्रिटिश उपनिवेश कैरीबियन द्वीप, सेंट कीट्स एवं नेविस स्वतंत्र.

1988 – इस्राइल ने परीक्षण उपग्रह होरिजोन-आई का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया.

1996 – एलिजा इजेत्बोगोविक युद्ध के बाद बोस्निया के पहले राष्ट्रपति बने.

1996 – ग्वाटेमाला और वामपंथी विद्रोहियों की सरकार के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर.

2000 – कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलंपिक की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता.

2006 – थाईलैड में सेना ने सरकार का तख्ता पलटा, जनरल सुरायुद बने प्रधानमंत्री.

2008 – सर्वोच्च न्यायालय ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर अंकुश लगाने के इरादे से शुरू किए गए सलवा जुडूम अभियान पर रोक लगाई.

2014 – एप्पल आईफोन 6 की बिक्री शुरु.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Shakti Kapoor ने अपने प्यारे बेटे की तस्वीर की शेयर, शख्स ने पूछा- ‘ये कब हुआ’
Next post क्या BJP में जाएंगे Captain Amarinder Singh? जानिए क्यों लगाए जा रहे ऐसे कयास
error: Content is protected !!