आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिया गया था

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 16 नवंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
16 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1821- मैक्सिको की स्वतंत्रता को मान्यता मिली.
1849- विश्व प्रसिद्ध रूसी लेखक फ़्योदोर दोस्तोविस्की को एक भूमिगत संगठन का सदस्य होने के आरोप में मौत की सज़ा सुनाई गई थी.
1914- अमरीका में फेडरल रिजर्व व्यवस्था का औपचारिक रूप से शुभारंभ हुआ.
1965- वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड के बारे में पहली सार्वजनिक घोषणा हुई.
1973- स्काईलैब-4 को पृथ्वी की कक्षा में प्रक्षेपित किया गया.
1988- बेनजीर भुट्टो ने पाकिस्तान में 11 वर्षो में हुआ पहला आम चुनाव जीता.
1995- भारतीय मूल के वासुदेव पाण्डे त्रिनिदाद एवं टौबेगो ने प्रधानमंत्री बने.
2001- अफगानिस्तान हेतु संयुक्त राष्ट्र के 21 सदस्यीय दल में भारत शामिल.
2008- चन्द्रयान के लूनर लेजर रेजिंग उपकरण ने सफलतापूर्वक काम करना शुरू किया.
2014- इस्लामिक स्टेट ने सीरियाई कुर्दिश लड़ाकों के खिलाफ युद्ध छेड़ा.
2013- मुंबई में सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट से संन्यास लेने के संकल्प के बाद ही में भारत सरकार ने भी देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की आधिकारिक घोषणा कर दी. 40 वर्ष की आयु मे इस सम्मान को प्राप्त करने वाले वे सबसे कम उम्र के व्यक्ति और सर्वप्रथम खिलाड़ी हैं. गौरतलब है कि इससे पहले यह सम्मान खेल के क्षेत्र में नहीं दिया जाता था. सचिन को यह सम्मान देने के लिए पहले नियमों में बदलाव किया गया था.
16 नवंबर को जन्मे व्यक्ति
- उर्दू के मशहूर शायर अकबर इलाहबादी का जन्म 1846 में हुआ था.
- पाकिस्तान की मांग करने वाले सबसे पहले समर्थकों में से एक चौधरी रहमत अली का जन्म 1897 में हुआ था.
- कत्थक के प्रसिद्धि प्राप्त गुरु तथा नर्तक शंभू महाराज का जन्म 1907 में हुआ था.
- दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी का जन्म 1908 में हुआ था.
- भारत के प्रसिद्ध लम्बी दूरी के तैराक मिहिर सेन का जन्म 1930 में हुआ था.
- भारतीय क्रिकेट अंपायर आर. रामचंद्र राव का जन्म 1931 में हुआ था.
- भारत के प्रसिद्ध शटलर खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद का जन्म 1973 में हुआ था.
16 नवंबर को हुए निधन
- ‘पासी’ जाति से सम्बंधित एक वीरांगना ऊदा देवी का निधन 1857 में हुआ.
- प्रसिद्ध भारतीय क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा का निधन 1915 में हुआ.