May 1, 2024

आज ही के दिन मद्रास का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 22 नवंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

22 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं 

1808- दुनिया की मशहूर ट्रैवल कंपनी ‘थॉमस कुक एंड संस’ के संस्‍थापक थॉमस कुक का जन्‍म.

1830- अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जंग छेड़ने वाली रानी लक्ष्‍मीबाई की सेना की मुख्‍य सदस्‍य झलकारी बाई का जन्‍म.

1986- ब्‍लेड रनर ऑस्‍कर पिस्‍टोरियस का जन्‍म.

1963- अमेरिका के 35वें राष्‍ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्‍या.

1968- मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को लोकसभा से स्वीकृति मिली.

1997- डायना हेडन विश्व सुंदरी बनीं.

2000- पाकिस्तान और ईरान पर संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाया गया.

2005- एंजेला मर्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वजन घटाने के बाद सलमान को इम्प्रेस करने ‘बिग बॉस’ पहुंचीं भारती, सबके सामने कर लिया KISS
Next post ‘कबूल है, कबूल है, कबूल है…यह क्या किया तुमने समीर दाऊद वानखेड़े?’
error: Content is protected !!