आज ही के दिन ही गुरु नानक देव जी का करतारपुर में निधन हुआ, जानिए आज का इतिहास

नई दिल्ली. इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 22 सितंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

22 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

1792: फ्रांस गणराज्य की स्थापना की घोषणा हुई.
1903: अमेरिकी नागरिक इटालो मार्चिओनी को आइसक्रीम कोन के लिए एक पेटेंट दिया गया.
1914: मद्रास बंदरगाह पर जर्मन युद्धपोत इम्देन ने बमबारी की.
1949: सोवियत संघ ने पहला परमाणु बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
1955: ब्रिटेन में टेलीविजन का व्यावसायीकरण शुरू हुआ.
1961: अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने शांति कोर की स्थापना के लिये कांग्रेस के अधिनियम पर हस्ताक्षर किए.
1965: भारत पाकिस्तान के बीच की लड़ाई में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम हुआ.
1966: अमेरिकी यान ‘सर्वेयर 2’ चंद्रमा की सतह से टकराया.
1988: नेशनल ज्‍योग्राफिक मैगजीन का प्रकाशन आज ही के दिन शुरू हुआ.
2006: अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के कंस्ट्रक्शन मिशन पर गये अटलांटिस स्पेश क्राफ़्ट सकुशल अमेरिका के केनेडी स्पेस सेंटर पर उतरा.
2007: नासा के एअर क्राफ़्ट ने मंगल ग्रह पर गुफाओं जैसी सात आकृतियों का पता लगाया.

22 सितंबर को जन्मे व्यक्ति
1922छ चीनी भौतिकविद, नोबेल पुरस्कार विजेता चेन निंग यांग का जन्म हुआ.
1950: भारत के सिक्किम राज्य के मुख्यमंत्री तथा राजनीतिक दल ‘सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट’ के संस्थापक पवन कुमार चामलिंग का जन्म हुआ.

22 सितंबर को हुए निधन
1539: आज ही के दिन सिख समुदाय के पहले गुरु नानक देव जी का पंजाब के करतारपुर में निधन हुआ था. इन्होने ही सिख धर्म की स्थापना की थी.
1791: भौतिक विज्ञानी और रसासनशास्‍त्री माइकल फैराडे का निधन हुआ था.
1979: जमियत ए इस्लाम के संस्थापक मौलाना अब्दुल अली मौदूदी का निधन हुआ था.
1991: हिंदी व मराठी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री दुर्गा खोटे का निधन हुआ.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!