आज ही के दिन WHO ने एशिया के चेचक मुक्त होने की घोषणा की थी, जानें आज का इतिहास

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 13 नवंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.
13 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1898- सन काली पूजा के अवसर पर पूज्य माता श्री शारदा देवी ने निवेदिता के विद्यालय का उद्घाटन किया.
1950- तिब्बत ने चीनी आक्रमण के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र में अपील की.
1968- पाकिस्तान में जुल्फिकार अली भुट्टो को गिरफ्तार किया गया.
1971- अमेरिकी अंतरिक्ष संस्थान नासा द्वारा भेजा गया यान मरीनर 9 मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचा.
1975- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एशिया के चेचक मुक्त होने की घोषणा की.
1985- पूर्वी कोलंबिया में ज्वालामुखी फटने के कारण करीब 23,000 लोग मारे गए थे.
1997- सुरक्षा परिषद ने इराक पर यात्रा प्रतिबंध लगाया.
2008- ‘असम गण परिषद’ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हुई.
2009- झारखण्ड में नक्सलियों ने निवर्तमान विधायक रामचन्द्र सिंह सहित सात लोगो का अपरहण कर लिया है.
13 नवंबर को जन्मे व्यक्ति
- पंजाब के शासक महाराजा रणजीत सिंह का जन्म 1780 में हुआ.
- प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, समाजसेवक, न्यायाधीश, विधि विशारद तथा संविधानशास्त्रज्ञ मुकुन्द रामाराव जयकर का जन्म 1873 में हुआ.
- कहानीकार, गद्यगीत लेखक राय कृष्णदास का जन्म 1892 में हुआ.
- प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि मुक्तिबोध गजानन माधव का जन्म 1917 में हुआ.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के अध्यक्ष प्रियरंजन दासमुंशी का जन्म 1945 में हुआ.
- भारतीय अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि का जन्म 1967 में हुआ.
- हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्री जूही चावला का जन्म 1968 में हुआ.
13 नवंबर को हुए निधन
- लाहौर में भगवानदास का निधन 1589 को हुआ.