May 3, 2024

Today History: आज ही के दिन रानी लक्ष्मीबाई को झांसी छोड़ना पड़ा था, जानें 4 अप्रैल का इतिहास


जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. 1858 में चार अप्रैल के दिन अंग्रेजी सेना के खिलाफ भीषण संघर्ष के बाद झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को झांसी छोड़ना पड़ा था. अंग्रेजों से डटकर लोहा लेने वाली लक्ष्मीबाई झांसी से निकलकर काल्पी पहुंचीं और फिर वहां से ग्वालियर रवाना हुईं. दूसरे विश्च युद्ध का निर्णायक मोड़ कहा जाने वाला ‘द बैटल ऑफ कोहिमा’ 1944 को आज ही के दिन शुरू हुआ था, जिसने एशिया की तरफ बढ़ते जापान के कदमों को रोक दिया था.

1768- फिलिप एस्ले ने माडर्न सर्कस का पहला शो पेश किया.

1769- हैदर अली ने पहले ऐंग्लो-मैसूर युद्ध में शांति की शर्तें तय कीं.

1818- अमेरिकी कांग्रेस ने अमेरिका के झंडे को मंजूरी दी.

1858- रानी लक्ष्मीबाई को अंग्रेजों से भीषण युद्ध के बाद झांसी को छोड़ना पड़ा.

1904- हिंदी सिनेमा के हरदिल अजीज गायक और कलाकार कुंदन लाल सहगल का जन्म.

1905- भारत की कांगड़ा घाटी में भूकंप से 20,000 लोगों की मौत.

1910- श्री अरबिंदो पुडुचेरी पहुंचे जो बाद में उनके ध्यान और अध्यात्म का केन्द्र बना.

1944- द्वितीय विश्व युद्ध में ऐंग्लो अमेरिकी सेना की बुखारेस्ट में तेलशोधन संयंत्रों पर पहली बमबारी, तीन हजार नागरिकों की मौत.

4 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति – Born on 4 April

1889- मशहूर हिन्दी कवि, लेखक, नाटककार और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ.
1922- अमेरिकी संगीतकार एलमर बर्नस्टाइन का जन्म हुआ.
1949- भारत की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री परवीन बॉबी का जन्म गुजरात के जुनागढ़ में हुआ.
1972- भारतीय अभिनेत्री एवं फैशन मॉडल लीसा रे का जन्म हुआ.
1979- अंग्रेजी फिल्मों के एक अभिनेता हीथ लैजर का जन्म हुआ.

4 अप्रैल को हुए निधन – Died on 4 April

1987- हिन्दी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन “अज्ञेय” का निधन.
1995- भारत की प्रसिद्ध समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद हंसा मेहता का निधन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘Major’ से Saiee Manjrekar का फर्स्टलुक आया सामने, फैंस को भाया क्यूट अंदाज
Next post डॉ. महंत ने बीजापुर नक्सली हमले में वीर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!