आदिवासी कन्या आश्रम की अधीक्षिका की लापरवाही से छात्रा की हुई मौत

बिलासपुर. आदिवासी कन्या आश्रम बेलझिरिया विकासखण्ड मरवाही की छात्रा कु.कांति विश्वकर्मा की मृत्यु संबंधी प्रकरण की जांच गठित जांच समिति द्वारा 19 जुलाई 2019 को स्थल पर जाकर निरीक्षण पश्चात जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया। जांच अधिकारी के प्रतिवेदन, बयानों का परीक्षण कराया गया। परीक्षण में पाया गया कि 17 जुलाई 2019 को प्रातः कु.कांती विश्वकर्मा को उलटी हुई। उसके बाद छात्रा खाना खाकर स्कूल चली गई। पुनः दोपहर में छात्रा को उलटी होने के कारण गुरूजी द्वारा छात्रा को आश्रम भेज दिया गया। छात्रा को कभी-कभी उलटी होने की जानकारी श्रीमती रजमतिया उदय, शिक्षक एलबी. प्रभारी आश्रम अधीक्षिका को पूर्व में भी दी गई थी। किन्तु प्रकरण की गंभीरता को नजरअंदाज कर आश्रम अधीक्षिका ने छात्रा को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल नहीं पहुंचाया गया। श्रीमती रजमतिया उदय, शिक्षक एलबी. प्रभारी अधीक्षिका आश्रम बेलझिरिया विकासखण्ड मरवाही जिला बिलासपुर (छ.ग.) का उपरोक्तानुसार कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। साथ ही सिविल सेवा आचरण एवं नियत्रण वर्गीकरण अधिनियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण श्रीमती रजमतिया उदय शिक्षक एलबी. को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। श्रीमती उदय, शिक्षक एलबी का निलंबन काल में मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मरवाही में रहेगा एवं उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!