आनंद निकेतन दिव्यांग स्कूल में बच्चों को इको फ्रेंडली मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया गया

बिलासपुर. लायंस क्लब उत्कर्ष के द्वारा आनंद निकेतन दिव्यांग स्कूल में इको फ्रेंडली गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 40 से अधिक विद्यार्थियों ने मूर्तियां बनाई जिसका उद्देश्य मूर्तिकला को बढ़ावा देना वह जल प्रदूषण को रोकना था । बच्चों दवारा विभिन्न तरह के गणेश बनाए गए इसमें किसी ने छोटे तो किसी ने लंबोदर तो किसी ने मूषक धारी किसी ने पगड़ी वाले गणेश बनाएं , प्रशिक्षण कोमल शर्मा ,रश्मि चोहान दवारा दिया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिलीप पत्रिकर (जाने-माने मूर्ति कलाकार है),साथ ही बच्चों के लिए कुछ आवश्यक सामग्री वितरित की गई (चादर व खाद्य सामग्री ) आराधना तोडे़ का विशेष सहयोग रहा डॉ शकुंतला जितपूरे व डॉक्टर रश्मि जितपूरे द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। व W.C.t.Uसंस्था के द्वारा नशा मुक्ति के लिए की बातें बताई गई जिसमें अनामिका मंडल व भावना अर्थर ने जानकारी दी अध्यक्ष भारती तिवारी ,सचिव ट्विंकल आडवानी,सुधा मारदा,वीणा अग्रवाल, डॉ सत्यभामा अवस्थी , किशन बुधिया ,उषा त्रिवेदी ,प्रभा अग्रवाल ,कविता खत्री ,कुसुम सोमानी उपस्थित रही ।