आयकर विभाग ने अपने स्थापना दिवस पर किया सम्मान समारोह का आयोजन

बिलासपुर. आयकर विभाग के 160 वे स्थापना दिवस पर 100 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले आयकरदाताओं का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया गया।इसमें शहर की वीना र छित का भी नाम शामिल है।160 वा आयकर दिवस के अवसर पर देश के 4 वयोवृद्ध करदाताओं का आयकर विभाग ने सम्मान किया।आयकर विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त अमरेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 24 जुलाई को 160 वा आयकर दिवस मनाया गया।100 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं आयकर का नियमित रूप से भुगतान कर लोगों को प्रेरणा दे रही है।कोरोना महामारी पर उन्होंने कहा कि आयकर जमा करने की सरकार द्वारा तारीख बढ़ाने से आयकर दाताओं को राहत मिली है।31 दिसम्बर तक वह आयकर जमा कर सकते हैं।पिछले वर्ष आयकर का लक्ष्य 4600 करोड़ था,जिसे घटाकर 4200 करोड़ किया गया।और टीडीएस घटाकर 2237 करोड़ हासिल किया।वही इस वित्तीय वर्ष 3086 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष से 1200 करोड़ रुपए कम है।बिलासपुर के आयकर अधिकारी के के चौधरी को बेस्ट इन्वेस्टिगेशन अवार्ड से नवाजा गया है।बिलासपुर की वीना रछित के साथ इंदौर निवासी ईश्वरी लूला 103 वर्ष कंचन बाई 100 वर्ष के साथ ही सागर की 117 वर्ष की गिरजा बाई तिवारी शामिल है।जिनका सम्मान किया गया

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!