May 9, 2024

रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार ने स्वच्छता पखवाडा का शुभारंभ किया

File Photo

बिलासपुर. भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर’ 2021 तक स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है । जोनल मुख्यालय में प्रथम दिन आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक,  आलोक कुमार ने सभी विभागाध्यक्ष को स्वच्छता की शपथ दिलाईं गई । कोविड को ध्यान रखते हुये जोनल मुख्यालय के सभी कार्यालयो मे विभागाध्यक्षो के द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियो को स्वच्छता की शपथ दिलाईं गई ।  दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2021 तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । दिनांक 16  सितम्बर को स्वच्छ जागरूकता, दिनांक 17 सितम्बर को स्वच्छ परिसर, दिनांक 18 एवं 20 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन, दिनांक 21 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाड़ी, दिनांक 22 सितम्बर को सेवा दिवस, दिनांक 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार,  दिनांक 26 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन, दिनांक 28 सितम्बर को स्वच्छ नीर, दिनांक 29 सितम्बर को स्वच्छ संवाद, दिनांक 30 सितम्बर को  स्वच्छता समीक्षा, दिनांक 01 अक्टूबर को सत्यनिष्ठा एवं दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 को स्वच्छ सर्वोदय थीम पर कार्य किए जाएंगे । कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए  स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जाएगा । आज दिनांक 16 सितम्बर, 2021 को ”स्वच्छता पखवाडा” का शुभारंभ महाप्रबंधक कार्यालय से प्रातः 07.00 बजे प्रभात फेरी निकालकर की गई । यह प्रभात फेरी महाप्रबंधक कार्यालय, डीआरएम ऑफिस से बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक निकाली गयी ।  इस प्रभात फेरी में स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश देते हुए बिलासपुर रेलवे स्टेशन में समाप्त हुई । प्रभातफेरी में अपर महाप्रबंधक  ए. एस. गनवीर, अपर मंडल रेल प्रबंधक, सहित सभी विभागाध्यक्ष, मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण, सैकडों की संख्या में कर्मचारीगण, नागरिक सुरक्षा दल की टीमों ने भाग लिया । स्वच्छता पखवाडा के शुभारंभ अवसर पर सभी मंडल के सहित सभी प्रमुख स्टेशनों एवं रेलवे कालोनियों में भी प्रभातफेरी निकालकर कालोनियों के निवासियों एवं यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन कर स्वयं एवं अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं साल 100 घंटा श्रम दान करते हाये आसपास के माहौल को स्वच्छ रखना एवं आपने साथ 100 अन्य व्यक्तियों को भी स्वच्छ के लिए प्रेरित करने की शपथ ली गयी ।  द्पूम रेल्वे बिलासपुर रेल मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक  आलोक सहाय द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । बिलासपुर स्टेशन में स्वच्छ जागरूकता थीम पर स्काउट-गाइड के बच्चों द्वारा नुक्कड-नाटक की जीवंत प्रस्तुति से यात्रियों को कचरा फैलाने अथवा गंदगी के दुष्परिणामों के बारे में बताकर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया । मंडल के ब्रजराजनगर, रायगढ, कोरबा, चांपा, अनूपपुर, शहडोल, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ, उमरिया सहित सभी प्रमुख स्टेशनों एवं रेलवे कालोनियों में प्रभातफेरी निकालकर कालोनियों के निवासियों एवं यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post न्याय आपके द्वार अभियान को जस्टिस मिश्रा आज सुबह हाईकोर्ट से हरी झंडी दिखायेंगे
Next post मर्डर की फरार आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में
error: Content is protected !!