आयुष इंटर्न डॉक्टर कोरोना महामारी को खत्म करने निभा रहे अहम भूमिका
बिलासपुर. भोपाल कोरोना जैसी महामारी में दिन रात मेहतन करने बाले आयुष इंटर्न डॉक्टर ने मुख्यमंत्री के क्लीन कोरोना अभियान को लेकर घर -घर स्क्रीनिग के माध्यम से कोरोना मरीजों को निकालने का कार्य कर रहे है । जिसमे आयुष इंटर्न डाक्टर सुबह 8 बजे से 2 बजे तक बिना खाये पिये अपनी जान दाव पर लगाकर कोरोना जैसी महामारी को खत्म करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।और डा. मनोज सोलंकी ने बताया कि लोगों को घरों में रहने की फेस मास्क लगाने और हाथो को बार सेनेटाईज करने की समझाइस दी जा रही है। और अगर किसी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम , बुखार, गले मे खरास, सिर दर्द डायरिया की समस्या बार बार होती है। तो फीवर क्लिनिक मे जाकर कोरोना टेस्ट अवश्य कराये। जिससे आप अपने परिवार को खुश रख सकेंगे और घर में रहे सुरक्षित रहे हम सब मिलकर एक ना एक दिन कोरोना जेसी महामारी खत्म करने में जरुर कामयाब होंगे।