May 3, 2024

सिम्स के डॉक्टर ने जटिल ऑपरेशन कर कटने से बचाया युवक का पैर

बिलासपुर. मरीज़ शारदा यादव उम्र 42 वर्ष पिता स्व बलदेव यादव निवासी खुटाघाट रतनपुर का दाया पैर 15/1/23 को ट्रक से नीचे गीरने की वजह से बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया था मरीज़ का पैर इतनी बुरी गति से छतिग्रस्त हुआ था की हड्डी टूट कर बाहर आ गया था साथ ही मांसपेशिया बुरी तरह से फट गया था मरीज़ को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया वहा प्राथमिक उपचार बाद मरीज़ को गंभीर हालत में सिम्स बिलासपुर के लिए रेफेर किया गया सिम्स मरीज़ को डॉ दीपक जांगड़े हड्डी रोग विशेसज्ञ ने जांच किया तो मरीज़ की हालत गंभीर थी मरीज़ का काफी खून बह चूका था साथ ही टूटी हुई हड्डी रक्तवाहनियों को दबा दिया था । जिससे पैर के निचे रक्त का बहाव नहीं आ रा था डॉ ने तत्काल मरीज़ और परिजन को मरीज़ की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी मरीज़ और परिजनों की सहमति के बाद डॉ दीपक जांगड़े ने सीनियर डॉक्टर डॉ ऐ आर बेन को जानकारी दी जिस पर सीनियर डॉक्टर डॉ ऐ आर बेन, डॉ आर के दास, डॉ राजीव सकुजा के मार्गदर्शन से डॉ दीपक जांगड़े ने इमरजेंसी में ऑपरेशन किया ऑपरेशन में रक्तवाहनियों के दबाव को हटा कर हड्डी को रॉड से जोड़ा गया साथ ही । मांसपेसियों को रिपेयर किया गया यह जटिल ऑपरेशन 4 घंटे चला ऑपरेशन के बाद खून का बहाव पैरो में सामान्य हो गया साथ ही पैर को कटने से बचा लिया गया। ऑपरेशन की टीम में डॉ दीपक जांगड़े हड्डी रोग विशेसज्ञ और निश्चेतन्य विभाग से डॉ प्रशांत पैकरा जूनियर डॉक्टर और नर्स का योगदान रहा इस उपलब्धि पर सीनियर डॉक्टर और मेडिकल सुप्रीटेंडेनेट डॉ नीरज सेंडे (और सिम्स प्रशासन ने बधाई दी साथ ही मरीज़ का ऑपरेशन सिम्स में निःशुल्क किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ जाने वाली ट्रेन में बोगी बढ़ाए जाने की मांग
Next post 26 जनवरी को राजीव भवन में झंडावंदन करेंगे मरकाम
error: Content is protected !!