आरक्षक ने रायफल से खुद को मारी गोली

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. बलरामपुर जिले के  सामरी थाना में  पदस्थ आरक्षक ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार लिया , घायल जवान को गंभीर हालात में  मेडिकल कालेज अंबिकापुर में रेफर कर दिया गया है ।  आरक्षक    महेश सिंह की ड्यूटी क्वारेंटाइन सेंटर में लगायी गयी थी , सेंटर से  वापस  वह खाना खाने सामरी थाना परिसर पंहुचा था , इस दौरान आरक्षक किसी से फ़ोन पर बात कर रहा था की अचानक वह भवन के छत पर  चढ़कर खुद की रायफल से गोली मार लिया । गोली की आवाज सुनकर थाना परिषर में मौजूद लोगो ने तत्काल जवान तक पहुचे , उसे गंभीर अवस्था में कुसमी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहाँ  से डॉक्टरों ने उसकी हालत को देख अंबिकापुर मेडिकल कालेज में रेफर किये है । फ़िलहाल सामरी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!