May 5, 2024

गरीब महिलाओं को सहायता देने भूपेश सरकार ने शासकीय योजनाओं की शुरुआत :  रामशरण

बिलासपुर. मितानिन बहनों द्वारा शासकीय योजनाओं के समुदाय आधारित प्रभाव के तहत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव , सभापति शेख नजीरुद्दीन शामिल हुए. इस दौरान वार्ड 29 के पार्षद शेख असलम ,वार्ड 25 पार्षद रामाशंकर बघेल उपस्थित थे.  कार्यक्रम में मितानिन बहनों द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ महिलाओं व बच्चों के संबंध में चर्चा की गई. जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सुपोषण के लिए चलाए जा रही योजनाएं, मुख्यमंत्री सुपोषण त्योहार के तहत गर्भवती  महिलाओं को गर्म भोजन, बच्चों को रेडी टू ईट दलिया व स्कूलों में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन , स्वच्छ जल, महिला उत्पीड़न के संबंध में नव बिहान के तहत काउंसिल आदि के तहत प्राप्त आवेदन को संबंधित विभाग को प्रेषित करने के पश्चात निराकरण हुआ. महिलाओं की समस्यायों से भी अतिथियों को अवगत कराया गया । महापौर श्री रामशरण यादव जी कहा कि मितानिन आशा बहनों की शुरुआत कांग्रेस सरकार ने सर्वप्रथम प्रारंभ की ताकि गरीब महिलाओं को स्वास्थ्य व प्रसव संबंधित सहायता मिल सके। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर वर्ग का ध्यान रखा है. शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत सभी को नि:शुल्क उनके घर के पास इलाज व दवाईयां मिल रही है।सभी जांच निशुल्क किया जा रहा है. गरीब बच्चों के लिए आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल उनके सुनहरा भविष्य गढ़ने का काम कर रहा है. मितानिन , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के वेतन मान में वृध्दि कर उनका ख्याल रखा है. मितानिन द्वारा  बताए गया निराश्रित पेंशन के लिए विधवा, बुजुर्ग, विकलांग व परित्यागता  केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक जनगणना नहीं कराए जाने से वंचित हैं। महापौर ने कहा कि आने वाले समय में मितानिन के मीटिंग हेतु भवन उपलब्ध कराया जाएगा. सभापति  शेख नजरुद्दीन ने सभी मितानिन बहनों की तारीफ करते हुए नारा लगवाया ,आंधी नहीं चिंगारी है छत्तीसगढ़ की नारी है. महिला के गर्भ धारण से लेकर प्रसव तक मितानिन बहने संस्थागत प्रसव करने में महत्वपूर्ण योगदान देती है. 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार में मितानिनों का मानदेय बढ़ाया गया. हमारी भूपेश सरकार सभी के परिवार का ध्यान रखती है व कभी भी किसी के साथ भेदभाव नहीं करती. उन्होंने सरकार की योजनाओ की सही जानकारी व लाभ देने की बात मितानिनो से कहीं. मुख्यमंत्री ने उच्च गुणवत्ता वाले रेडी टू ईट व सुपोषण त्योहार से कुपोषित बच्चों को सुपोषित किया जा रहा है. कौशल्या मातृत्व वंदना के तहत दुसरी पुत्री के जन्म पर आर्थिक लाभ,बिजली बिल हाफ, मुख्यमंत्री निर्धन कन्यादान की राशी बड़ा कर 50000 कर दी गई है. किसी प्रकार के भ्रम में न आने व सभी को आपसी भाईचारा कायम रहने की सलाह दी. कार्यक्रम में मितानिन समन्वयक संजू बेगम, प्रशिक्षिका शिल्पा पाण्डेय,दुर्गेश उईके, मितानिन बहने ममता, सुनिता, ज्योति, अंजना, पुष्पा, आरती  , अमरीका यादव और शहर की सभी मितानिने उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर से मिलकर केन्द्रीय अधिकारियों की टीम ने विलेज अटैचमेंट के अनुभव किए साझा
Next post यात्रियों को अतिथि मानें रेल अधिकारी : मुर्मू
error: Content is protected !!