इंक्रीमेंट में रोक लगाने का छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ने किया विरोध


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ने राज्य शासन द्वारा कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण काल को देखते हुए इंक्रीमेंट पर रोक लगाने के सरकार के आदेश को गलत ठहराया है। संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने एक बयान जारी कर सरकार से अपने इस आदेश को वापस लेने का आग्रह किया है। शर्मा ने तर्क दिया है कि जब को रोना काल में सभी युवकों को  तरह तरह की मदद दीया है यह तो इंक्रीमेंट में रोक लगाने का यह आदेश क्यों..?  शर्मा ने कहा कि पहले ही सरकार ने मंहगाई भत्ता पर अघोषित रोक लगा रखी है। ऐसे में इंक्रीमेंट पर रोक लगाने की सरकार के निर्णय का टीचर्स एसोसिएशन विरोध करता है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीख ने कहा है कि वित्त विभाग द्वारा मितव्ययिता व वित्तीय अनुशासन के नाम पर एक बार मिलने वाले इंक्रीमेंट को भी रोकने के आदेश को किसी भी स्थिति में उचित नहीं कहा जा सकता। संघ के नेताओं द्वारा इस आदेश को कर्मचारी विरोधी निरूपित करते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग छत्तीसगढ़ शासन से की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!