इमरान खान की मुश्किलें बढ़ीं, सीरिया में पकड़े गए पाक आतंकी, अमेरिका खुद एक्शन में आया
वॉशिंगटन. आतंकवादियों के ‘आका’ पाकिस्तान (Pakistan) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. अमेरिका (America) ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) आंदोलन में पाकिस्तानी की भूमिका की जांच शुरू कर दी है. ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्स द्वारा जारी सूची के बाद लिया है. जिसमें पाकिस्तान के 29 नागरिकों (Pakistani nationals) को हिरासत में लिए जाने की बात कही गई है.
विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका के इस फैसले से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलों में इजाफा तय है, जो अपने देश को FATF की ग्रे लिस्ट से निकालने के लिए प्रयास में लगे हुए हैं. इस सूची में शामिल पाकिस्तानियों में चार ऐसे भी हैं, जो तुर्की और सूडान जैसे देशों की नागरिकता का दावा करते हैं. 29 आतंकवादियों में से नौ महिलाएं हैं. ये सभी इस्लामिक स्टेट की ओर से जंग लड़ रहे थे.
अमेरिकी सेना कर रही पूछताछ
आतंकवादियों से उनके मिशन और विभिन्न आतंकी संगठनों से रिश्तों को लेकर पूछताछ की जा रही है. सूची के बारे में जानकारी रखने वाले एक आतंकवाद निरोधक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी सुरक्षा बल पाकिस्तानी नागरिकों से पूछताछ कर रहे हैं. वे यह भी जानने का प्रयास कर रहे हैं कि इन आतंकवादियों को आईएस की तरफ से लड़ाई करने के लिए सीरिया किसने भेजा. इसके अलावा, गिरफ्तार आतंकियों के पिछले आतंकी समूहों जैसे कि अल कायदा और अन्य पाकिस्तानी आतंकियों के बारे में भी अमेरिकी पता लगा रहे हैं.
फ्रीलांसर आतंकवादी
गिरफ्तार आतंकवादी सीरिया में इस्लामिक स्टेट की तरफ से कत्लेआम करने के लिए गए थे. ISIS पिछले कई सालों से इराक और सीरिया में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुरक्षा बलों ने जिन आतंकवादियों को पकड़ा है, वो फ्रीलांसर के तौर पर ISIS के साथ जुड़े हुए हैं.