April 28, 2024

British Post Department ने बनाया लेटलतीफी का रिकॉर्ड, बेटे के Letter को मां तक पहुंचाने में लगा दिए 32 साल


लंदन. डाक विभाग (Post Department) पर लेटलतीफी के आरोप लगते रहते हैं. कई बार तो दो-तीन दिन में मिलने वाली डाक को पहुंचने में महीनों लग जाते हैं, लेकिन ब्रिटेन के पोस्ट डिपार्टमेंट (British Post Department) ने जो किया वो वाकई हैरान करने वाला है. अमेरिका के मिशिगन विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ने 30 अगस्त, 1989 को ब्रिटेन (Britain) में रहने वाली अपनी मां को पत्र लिखा था, जो अब जाकर यानी करीब 32 साल बाद पहुंचा है.

Son को भी नहीं हो रहा विश्वास

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रयू लेस्ली (Andrew Leslie) ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन (University of Michigan) में पढ़ाई के दौरान अपनी फैमिली को लेटर लिखा था. पत्र में उन्होंने अपनी यूनिवर्सिटी लाइफ के अनुभव को बयां किया था, लेकिन उनके पढ़ाई पूरी करने के बाद भी यह पत्र उनके परिवार तक नहीं पहुंचा. हाल ही में जब उनकी मां को 32 साल पहले बेटे का पत्र लिखा था, तो वह खुद चौंक गईं.

‘शुक्र है Address नहीं बदला था’

ऐनी लेस्ली (Anne Leslie) ने डाक विभाग की इस लेटलतीफी पर कमेंट करते हुए कहा, ‘शुक्र है मैंने अपना पता नहीं बदला, वरना पत्र मुझ तक कभी पहुंच ही नहीं पाता. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर एक लेटर डिलीवर होने में 32 साल कैसे लग सकते हैं’? ऐनी का बेटा इस वक्त नॉटिंघम में रहता है, वह खुद भी पोस्ट डिपार्टमेंट के इस कारनामे को लेकर हैरान है.

Royal Post के पास नहीं कोई जवाब

ऐनी लेस्ली ने जब इस संबंध में ‘रॉयल मेल’ से संपर्क किया, तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. ‘रॉयल मेल’ की तरफ से कहा गया कि फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है कि मेल डिलीवर होने में 32 साल कैसे लग गए. वहीं, एंड्रयू लेस्ली ने कहा, ‘वाकई समझना मुश्किल है कि आखिर इतने साल कैसे लग गए. मैंने लेटर में अपने कॉलेज के अनुभव बयां किए थे. मुझे उम्मीद थी कि पत्र जल्द ही पहुंच जाएगा, लेकिन उसे पहुंचने में 32 साल लग गए’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Central Universities में दाखिले के लिए इस साल नहीं होगी CUCET परीक्षा, UGC का फैसला
Next post Indians के लिए Free में Space Trip पर जाने का सुनहरा मौका! जानें Registration करने की पूरी प्रक्रिया
error: Content is protected !!