इस दिन जरूर खाएं कढ़ी-चावल, यहां जानें दिवाली के अगले दिन इस टिपिकल इंडियन फूड को खाने के कारण और लाभ
दिवाली फेस्टिव वीक में एक के बाद एक यानी बैक-टु-बैक आनेवाले सभी त्योहार एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। यहां जानिए कि त्योहारों की इस इंटरलिंकिंग का सेहत से क्या कनेक्शन है। साथ ही यह भी कि दिवाली के बाद कढ़ी-चावल क्यों खाए जाते हैं…
हमारे देश में तीज-त्योहार और सेहत का आपसी मेल बहुत ही अच्छा है। क्योंकि हमारे यहां सभी त्योहारों का खान-पान मौसम के हिसाब से होता है। फिर चाहे कोई एक दिन का त्योहार हो या एक सप्ताह का। समस्या सिर्फ इतनी है कि पीढ़ी-दर-पीढ़ी हम अपने इन संस्कारों और ज्ञान से दूर होते चले गए। लेकिन ‘आ अब लौट चलें…’ की तर्ज पर अपनी परंपराओं से जुड़ने में कभी देर नहीं होती है। जब हमें मौका मिले हमें इनसे जुड़ जाना चाहिए।
कढ़ी-चावल खाने का महत्व
-गोवर्धन पूजा पर कढ़ी-चावल खाने के महत्व के दो अलग महत्व हैं। एक धार्मिक महत्व है और दूसरा सेहत के लिए लाभ से जुड़ा महत्व। धार्मिक महत्व तो यह है कि गोवर्धन पूजा उस दिन की जाती है, जिस दिन द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने गोकुल वासियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत उठाया था।
स्वास्थ्य के लिए महत्व
-जैसा कि हमने बताया कि गोवर्धन पूजा का पर्व दीपावली के अगले दिन मनाया जाता है। तो स्वास्थ्य विज्ञान में इस दिन कढ़ी-चावल खाने का महत्व यह है कि दिवाली के दिन पूड़ी-पकवान और तरह-तरह के गरिष्ठ व्यंजन खाए जाते हैं। जिससे पाचनतंत्र पर अधिक दबाव पड़ता है।
-जबकि छाछ से बनी कढ़ी सुपाच्य और पाचन को सही बनाने में भी सहायक होती है। इसलिए हाई फैट युक्त भोजन खाने के बाद जब कढ़ी-चावल का सेवन किया जाता है तो हमारा शरीर स्वस्थ बना रहता है और दिवाली के दिन खाए गए हैवी फूड से हमारी हेल्थ खराब नहीं होती है।
कढ़ी-चावल खाने के फायदे
-देसी गाय के दूध से बनी छाछ से तैयार कढ़ी में कई प्रकार को स्वास्थ्य वर्धक तत्व पाए जाते हैं। इनमें प्रोटीन, कैल्शियम और फास्फोरस भी शामिल हैं।
-इस दिन कढ़ी को मुख्य रूप से लोहे की कढ़ाई में बनाने की परंपरा है। लोहे की कढ़ाही में घंटों पकने के कारण कढ़ी में आयरन की भी प्रचुर मात्रा होती है। इसलिए यह शरीर में स्फूर्ति लाने का काम करती है।
-कढ़ी में ऐंटिइंफ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं। ये शरीर में पनप रहे कई रोगों को जड़ से खत्म करने का काम करते हैं और आंतरिक सूजन को बढ़ने नहीं देते हैं।
-कढ़ी पेट में पनप रहे कई तरह के संक्रमणों को दूर करने का काम करती है। यह पेट में घाव और मुंह में छाले होने की समस्या से बचाव करती है। इसलिए आपको कम से कम महीने में दो बार लोहे की कढ़ाही में बनी कढ़ी का सेवन अवश्य करना चाहिए।