इस मशहूर फैशन मैगजीन की कवर गर्ल बनी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा
नई दिल्ली. सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को न सिर्फ उनकी टेनिस में कामयाबी के लिए जाना जाता है, बल्कि उनका जादू भी युवाओं के दिलों में सिर चढकर बोलता है. यही वजह है कि इस स्टाइल आइकन को मशहूर अंग्रेजी फैशन मैगजीन कॉस्मोपॉलिटन इंडिया ने अपने कवर पेज पर सानिया मिर्जा को जगह दी है. इस मैगजीन में सानिया की उस बात पर फोकस किया गया है जिसमें उन्होंने कहा कि ‘महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ज्यादा जज किया जाता है.’
सानिया ने ये भी कहा है कि खुद से प्यार करने का मतलब है कि जिंदगी में मिलने वाली हर एक चीज की कद्र की जाए, चाहे वो बड़ी हो या छोटी. सानिया ने ये भी कहा कि, जिंदगी में हर छोटी चीजों का भी शुक्रगुजार होना चाहिए, जैसे कि आपको एक कप चाय बनानी आती हो. सानिया ने भी इस मैगजीन के कवर को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा है कि ‘खुद से प्यार करने का पहला कदम ये है कि आप ये जानें कि आप हैं कौन, तभी आप इसके आगे की खूबसूरती को देख पाएंगे…मैंने मोहब्बत को चुना है, ये है मेरा कॉस्मोपॉलिटन का दूसरा कवर फोटो.’