April 30, 2024

आपस में एक-दूसरे के लिए जहर उगल रहे PAK खिलाड़ी, अब Mohammad Amir पर भड़के Saeed Ajmal


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल होता ही रहता है. यहां के खिलाड़ी या तो बोर्ड की आलोचना करते रहते हैं या फिर आपस में ही भिड़ते रहते हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने आज कल खबरों में चल रहे मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की जमकर फटकार लगाई है.

अजमल ने लगाई आमिर को फटकार

बता दें कि मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. आमिर ने टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टॉफ को अपने अचानक रिटायरमेंट लेने के लिए जिम्मेदार बताया था. इसी बात को लेकर अब सईद अजमल (Saeed Ajmal) उनके ऊपर भड़क गए हैं. एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए अजमल ने कहा, ‘वह जो कह रहा था उसके हिसाब से ऐसा लगता है कि उसके साथ गलत व्यवहार जरूर हुआ है. लेकिन मुझे नहीं पता कि उसके और टीम मैनेजमेंट के बीच क्या बवाल हुआ.’

अजमल (Saeed Ajmal) ने आगे कहा, ‘उसका कहना था कि मिस्बाह-उल-हक और वकार युनूस जबतक मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच का पद नहीं छोड़ेंगे वो पाकिस्तान के लिए नहीं खेलेगा. उसे ऐसा नहीं कहना चाहिए था. ऐसे खिलाड़ियों के साथ ऐसा ही होता है, जैसा इसके साथ हुआ है.’

‘कोच को हटाने की मांग गलत’

सईद अजमल (Saeed Ajmal) का मानना है कि आमिर (Mohammad Amir) ने जो दिग्गज खिलाड़ियों को कोच पद से हटाने की मांग की थी वो बहुत गलत थी. उन्होंने कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी का कोच को हटाने की बात कहना सही नहीं है. आमिर को इस तरह की मांग करने से पहले अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए था और टीम में अपनी जगह पक्की करनी चाहिए थी.’ अजमल का ये भी मानना है कि आमिर के संन्यास लेने का फैसला काफी गलत था और उन्हें इतनी जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहिए था.

पाकिस्तानी मैनेजमेंट पर लगाए थे आरोप

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने हाल ही में दिसंबर 2020 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके लिए आमिर ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टॉफ पर गहरे आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि टीम के कुछ कोचिंग स्टॉफ नहीं चाहते कि वो आगे खेलें. आमिर का कहना था कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया था, जिसके बाद उन्हें मजबूरी में क्रिकेट छोड़ना पड़ा था. आमिर ने सिर्फ 28 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘अच्छा हुआ IPL टल गया’, New Zealand के इस दिग्गज क्रिकेटर की बात से हर कोई हैरान
Next post Sonu Sood की कोरोना कहर ने तोड़ी हिम्मत, बोले- ठीक समय पर चले गए मेरे माता-पिता
error: Content is protected !!