ईद उल जुहा पर्व शांति एवं सौहार्द से मनाने की अपील

बिलासपुर. ईद उल जुहा पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील शांति समिति द्वारा की गई है। पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अन्य आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में विचार-विमर्श हेतु शांति समिति की बैठक अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री बी.एस.उईके की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस विभाग को पर्व के दौरान समस्त चैक-चैराहों एवं महत्वपूर्ण स्थानों विशेषकर श्रीकांत वर्मा मार्ग से मगरपारा चैक तक सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिये गये। अग्रसेन चैक से इंदु चैक के बीच प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषिद्ध करने का निर्देश दिया गया। शहर के चैक-चैराहों एवं डिवाइडरों में लगाये गये अवैध बैनर, पोस्टर एवं होर्डिंग हटाने तथा सड़कों के किनारे दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया। ईदगाह से कब्रिस्तान जाने के दौरान अग्रसेन चैक से इंदुचैक के बीच भारी वाहनांे का प्रवेश प्रतिबंधित रखने निर्देश दिये गये। नगर पालिका निगम को शहर के प्रमुख मार्गों एवं शहर के महत्वपूर्ण स्थलों का साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था करने, फायर ब्रिगेड तैनात करने, मरीमाई कब्रिस्तान में प्रकाश की विशेष व्यवस्था एवं साफ-सफाई के निर्देश दिये। सिम्स एवं जिला अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष तथा सिटी कोतवाली में एम्बुलेंस तैनात करने, एसईसीएल को फायर ब्रिगेड और एक एम्बुलेंस थाना सरकण्डा में तैनात करने, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल को विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाये रखने और आपात स्थिति में सुधार कार्य करने वाले कर्मचारियों के दल तैनात करने और आबकारी विभाग को निर्धारित समय में शराब दुकानों को बंद कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 
बैठक में समिति के सदस्य श्री फिरोज कुरैशी, तिलक राज सलूजा, मोहम्मद फैयाज खान, इकबाल हुसैन, अभय नारायण राय, लखन सिंह, श्री शेख नजरूद्दीन, सहित अन्य सदस्य तथा पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ईद उल जुहा पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाई गई : ईद उल जुहा पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिकोण से विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 
कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री ए.आर.टण्डन सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर को थाना सिविल लाईन क्षेत्र, श्री आनंदरूप तिवारी सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर को थाना कोतवाली क्षेत्र, श्री तुलाराम भारद्वाज तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर को थाना तारबाहर क्षेत्र, श्री एन.पी.गबेल अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर को थाना तोरवा क्षेत्र, श्री राज कुमार साहू नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर को थाना सरकंडा क्षेत्र एवं सुश्री श्वेता यादव नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर को पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!