May 17, 2024

रोड पर केक रखकर जन्मदिन मना रहा युवक गिरफ्तार, बाइक भी जप्त

बिलासपुर. उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर द्वारा निर्देश दिया गया था कि सड़क पर केक काटने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की जानी है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  राजेंद्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक  कोतवाली पूजा कुमार द्वारा भी कार्यवाही हेतु पृथक से निर्देश जारी किया जाए थे। इनके परिपालन में थाना तोरवा में लोक मार्ग को बाधित कर केक काटने वाले युवक आयुष यादव पिता रामनाथ यादव निवासी शंकर नगर तोरवा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 496 / 2022 धारा 283 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत एफआईआर लिया गया आरोपी युवक द्वारा धान मंडी रोड में अपने जन्मदिन पर 02..03 साथियों को बुलाकर तथा स्वयं की स्कूटी को रास्ते में बेतरतीब ढंग से खड़ी कर आवागमन को अवरुद्ध कर केक काटने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान पेट्रोलिंग टीम वहां से गुजरी तो युवक भागने लगे मौके पर लोक मार्ग को अवरुद्ध कर अन्य व्यक्तियों के आवागमन में बाधा एवं संकट उत्पन्न कर जन्मदिन मना रहे युवक आयुष यादव को पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर बाइक भी जप्त की गई तथा युवक के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।थाना तोरवा द्वारा आगे भी ऐसी कार्यवाही की जाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सड़कों पर केक काटकर रास्ता जाम करने वालों पर होगा जुर्म दर्ज
Next post अवैध रेत उत्खनन एवं भंडारण के मामले में उच्च न्यायालय ने ठेकेदार एवं अधिकारियों को जारी किया नोटिस
error: Content is protected !!