ईस्ट इंडिया कंपनी ने ओडिशा पर कब्जा किया था

नई दिल्ली. इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 15 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

15 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

1794- फ्रांस में क्रांतिकारी ट्रिब्यूनल को समाप्त कर दिया गया.

1803- ईस्ट इंडिया कंपनी ने उड़ीसा (अब ओडिशा) पर कब्जा किया.

1911- बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी सोसाइटी की स्थापना हुई.

1916- प्रथम विश्व युद्ध के दौरान वेरदून में हुए लड़ाई में फ्रांस ने जर्मनी को हराया.

1953- भारत की एस विजयलक्ष्मी पंडित संयुक्त राष्ट्र महासभा के आठवें सत्र की प्रथम महिला अध्यक्ष चुनी गई.

1961- नाजी तानाशाह अडोल्फ हिटलर के यहूदी नरसंहार में व्यवस्थित कत्लेआम के आयोजक आडोल्फ आइषमन को आज के दिन में मौत की सजी सुनाई गई.

1961- बांग्लादेश में गंगा नदी के तट पर आएं चक्रवात में 15,000 लोगों की मौत हुई.

1991- जाने माने फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को सिनेमा जगत् में उनकी उपलब्धियों के लिए स्पेशल ऑस्कर से नवाजा गया.

1993- जेनेवा में गैट (व्यापार एवं तटकर पर आम अहमति)  विश्व व्यापार समझौते पर 126 देशों द्वारा हस्ताक्षर.

1997- अरुंधति रॉय को उनके उपन्यास ‘द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ के लिए ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार ‘बुकर पुरस्कार’ से नवाजा गया.

2003- भूटान सरकार ने अपने यहां सक्रिय भारतीय अलगाववादियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की.

2007- पाकिस्तान में आपातकालीन नागरिक कानून लागू.

2008- केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने आतंकवादी वारदात से निपटने के लिए राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के गठन के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी.

15 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति

  • एफिल टावर बनाने वाले फ्रांसीसी इंजीनियर और आर्किटेक्‍ट गुस्‍ताव एफिल का जन्‍म 1852 में हुआ था.
  • भारतीय प्रसिद्ध हास्य कलाकार एवम निर्देशक् बापु का जन्‍म 1933 में हुआ था.
  • देश के महान फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया का जन्‍म 1976 में हुआ था.
  • भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट का जन्‍म 1988 में हुआ था.
  • भारतीय कंप्यूटर इंजिनियर पियूष कमल का जन्‍म 1992 में हुआ था.

15 दिसंबर को हुए निधन

  • छत्रपति शिवाजी महाराज के पोते शाहूू महाराज का 1749 में निधन हुआ.
  • भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का निधन 1950 में हुआ.
  • गांधी जी के अनुयायी स्वतन्त्रता सेनानी पोट्टि श्रीरामुलु का निधन 1952 में हुआ.
  • दुनिया की सबसे बड़ी एनीमेशन कंपनी के संस्थापक वॉल्ट डिज़नी का निधन 1966 में हुआ.
  • मॉरिशस के गवर्नर शिवसागर रामगुलाम का निधन 1985 में हुआ.
  • कुशल पत्रकार तथा लेखक गौर किशोर घोष का निधन 2000 में हुआ.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!