उम्र बढ़ती रहेंगी साल घटते रहेंगे और होती रहेगी गुफ्तगू भैय्या हैप्पी बर्थडे टू यू!!
बिलासपुर. मैंने कुछ इस अंदाज में बधाई दी छत्तीसगढ़ के जननायक भूपेश बघेल को जब उनके खसमखास मित्र प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने उन्हें बधाई देते हुए पूछा की भैय्या आप 59 के हुआ है या 60 के तो उन्होंने कहा 61 का जन्म है. हिसाब कर लो तत्काल बाद मेरे द्वारा बोला गए बधाई संदेश पर हंसी एवं ठहाके लगाते हुए भूपेश बघेल ने धन्यवाद टाटा भाई कहा कर बधाई स्वीकार किया. भूपेश बघेल के जन्मदिन पर प्रदेश भर के लोगों के लिए विडियो काॅन्फेस के जरिए बधाई देने की व्यवस्था की गई थी. बिलासपुर कलेक्टोरेट कार्यकल के मंथन मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, बिलासपुर जिला ग्रामीण एवं शहर अध्यक्ष विजय केशरवानी, प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण, राजेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र साहू , अंकित गौरहा, रवीन्द्र सिंह ठाकुर, नरेन्द्र बोलर, ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन, विनोद साहू, सिया राम कौशिक, धर्मेश शर्मा, सिद्धांशु मिश्रा, अजय काले, सीमा सोनी, सिम्पल तिवारी, गौरव तिवारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी संगठन के कार्यकर्ता ग्राम पंचायत के सदस्यगण जिला पंचायत जनपद के सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.