April 28, 2024

चोरी की 10 बाइक के साथ चोरों सहित खरीदार पकड़ाए, ACCU व सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर. पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकल के साथ 6 लोगो को गिरफ्तार किया है। इनमे से दो चोर और चार खरीददार है। चोर शहर के अलग अलग क्षेत्रों से गाडियां चोरी करके बेचने का काम करते थे।बिलासपुर शहर में बढ़ती मोटरसाइकल की चोरी पर अंकुश लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने ACCU के प्रभारी हरविंदर सिंह को आदेशित किया था। जिस पर ACCU की टीम के द्वारा मुखबिर लगा मोटरसाइकल चोरों की पतासाजी की जा रही थी कि इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कान्हा यादव निवासी चाटीडीह के द्वारा अपने साथी रवि निसाद निवासी बंधवापारा के साथ मिलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रो से मोटरसाइकल चोरी की है।मोटरसाइकल चोरी का खुलासा करते हुए राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) ने बताया कि ACCU को मुखबिर से सूचना मिली थी आरोपी कान्हा यादव शहर में घूम घूम कर मोटरसाइकल चोरी करता है व चोरी की मोटर साइकलो को कुछ लोगो को बेचा है। इस सूचना के आधार पर ACCU की टीम ने आरोपी कान्हा यादव व रवि निसाद को घेराबंदी कर पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 10 नग मोटरसाइकल चोरी करने का अपराध कबुल किया आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मोटरसाइकल चोरी कर चार लोगों को मोटरसाइकल बेच चुके है। जिस पर टीम के द्वारा खरीदारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकल जप्त की है।पकड़े गये आरोपी 1.कान्हा यादव पिता संतोष यादव उम्र 21 वर्ष निवासी चाटीडीह सरकण्डा2.रवि निषाद पिता बाबु लाल निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी इमलीभाठा सरकण्डा बिलासपुर।पकड़े गए ख़रीददार1.शिवा ठाकुर पिता राम कुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी बंधवापारा सरकण्डा2.राजेश निषाद पिता श्याम दास निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी देवरीखुर्द 3.जेठूराम मेरसा पिता सौखी लाल मेरसा उम्र 30 वर्ष निवासी लारी पारा कोनी4.राजेन्द्र कुर्रे पिता चौथ राम कुर्रे उम्र 29 वर्ष निवासी कछार कोनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धूमधाम से मनाई गई बिलासपुर पुलिस द्वारा हरेली त्यौहार
Next post इन चीजों को डाइट में करें शामिल, निकल जाएगी पथरी
error: Content is protected !!