February 3, 2021
उरगा स्टेशन के यात्रियों को जल्द मिलेगी फुटओवर ब्रिज की सुविधा
बिलासपुर. मंडल के छोटे-छोटे स्टेशनों में भी यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा हेतु फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा से संबधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता के साथ पूरा किया जा रहा है | इसी संदर्भ में बिलासपुर-कोरबा सेक्शन के उरगा स्टेशन में यात्रियों के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इस फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य को तीव्रगति से पूरा करने हेतु इसमें गर्डर स्थापित करने का कार्य किया गया। सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा सजगता एवं सतर्कता से कार्य करते हुये दिनाँक 01 फरवरी 2021 को 19.265 मीटर लंबे तथा 22 टन वजनी गर्डर तथा 02 फरवरी 2021 को 32.71 मीटर लंबे तथा 38 टन वजनी गर्डर को 140 टन क्षमता वाली क्रेन की सहायता से सफलता पूर्वक स्थापित किया गया। इस फुटओवर ब्रिज के सम्पूर्ण निर्माण पूरा होते ही उरगा स्टेशन के यात्रियों को सभी प्लेटफार्म में सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।