May 12, 2024

ऑनलाइन से प्रीमियम भुगतान के साथ ऋण और नए बीमा लेने की सुविधा प्रदान की है : एस के आनंद

File Photo

बिलासपुर. पॉलिसी धारक को मोबाइल नम्बर अपडेट कराना जरूरी है।जिसमे 111 किस्म की जानकारी मुहैया करा सकते हैं।कोरोना काल में 2 लाख 22 हजार अभिकर्ताओं को नियुक्त किया गया है। डिजिटल माध्यम के द्वारा प्रीमियम जमा करा सकते हैं।उक्त बातें बिलासपुर मंडल प्रबंधक एस के आनंद ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। 28 जून राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है , कोरोना काल मैं मनुष्य कि मूलभूत आवश्यकताओं में रोटी कपडा और मकान के पश्चात जीवन बीमा ने महत्त्वपूर्ण स्थान बनाया है , इस महामारी ( कोविड -19 ) ने विश्व के अनेक देशों में जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है । कोविड – 19 के कारण हमने 400 से अधिक कार्यालयीन साथियों एवं 530 से अधिक अभिकर्ता साथियों को खोया है । हम उनके परिवार के साथ – साथ उन सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं , जो संक्रमित हुए हैं व जिन्होंने अपनों को खोया है । इन विपरीत परिस्थितियों में निगम की आर्थिक कार्यविधि को जारी रखने के लिए हर दिन दृढता के साथ नव व्यवसाय व पॉलिसी सेवा के क्षेत्र में कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए तकनीकी उपकरण व डिजिटल प्लेटफोर्म को अपनाया है , दावा भुगतान के संबंध में निगम ने किसी भी शाखा में किसी भी शाखा के दावा प्रपत्र जमा करने की सुविधा प्रदान की पॉलिसी में मोबाइल नंबर दर्ज कराने पर 111 प्रकार की जानकारियाँ एस.एम.एस.के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं । विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से प्रीमियम भुगतान के साथ साथ ऋण और नए बीमे लेने कि सुविधा भी प्रदान कि गयी है ।  जहां विश्व में अनेक संगठन अपने कर्मचारियों को बाहर कर रहे थे , वहीं पर 221036 अभिकर्ताओं की नियुक्ति कर भारतीय जीवन बीमा निगम ने बड़े नियोक्ता के रूप में अपनी छवि बनाई व रोजगार उपलब्ध कराया है एवं अभिकर्ता वर्ग को कर प्रकार कि रियायत भी प्रदान कि है जिससे अभिकर्ता के रूप मैं उनका व्यवसाय सुचारू रूप से चल सके | निगम की वेब साईट ( www.licindia.in ) पर जाकर सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है , एवं कुछ योजनाओं में ऑनलाइन पॉलिसी विक्रय की सुविधा भी प्रदान की गयी है । बिलासपुर मंडल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में नव व्यवसाय के सभी मानकों में अपना लक्ष्य प्राप्त करते हुए देश के शीर्ष 15 मंडलों में अपना स्थान बनाया है । निगम एक ओर जहां बड़े बीमाधन की पॉलिसियां ग्राहकों को प्रदान कर रही है , वहीं दूसरी और कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC ) के माध्यम से 100 रू . के न्यूनतम प्रीमियम पर कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों को बीमा सुरक्षा प्रदान कर रही है । इस महामारी की स्थिति में हम आपको तकनीकी उपकरण व डिजिटल प्लेटफोर्म को अपनाने की सलाह देते है तथा सभी ग्राहकों से निवेदन करते है कि अपना मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट कि जानकारी शाखा कार्यालय मैं दें | निगम के सभी हितधारकों के हित को सुरक्षित करते हुए निगम को उच्चतम मानदंडों तक पहुंचाने में हम सदैव प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत याचिका निरस्त कर भेजा जेल
Next post रविवार को भी सभी दुकानें रात्रि 8 बजे तक खोली जा सकेंगी
error: Content is protected !!