October 14, 2024

video परिणय सूत्र में बंधे सभी जोड़े के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ-अनिल टाह

स्व. शोभा टाह फाउंडेशन के द्वारा अक्षय तृतीया पर कन्या दान महायज्ञ पर सामुहिक विवाह का किया गया आयोजन

बिलासपुर.स्व.शोभा टाह फाउंडेशन बिलासपुर के सौजन्य से अक्षय तृतीया पर कन्या दान महायज्ञ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन शहर के स्थानीय सरकंडा क्षेत्र के वार्ड नं54 चिंगराज पारा लक्ष्मी चौक सांस्क़ृतिक मंच से आयोजित किया गया।जिसमें फाउंडेशन द्वारा 9 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।शोभा टा ह फाउंडेशन का यह सामुहिक विवाह का 15वा वर्ष है यहाँ सभी जोडों को समिति की ओर से विवाह में दिये जाने वाले घरेलू सामान के साथ ही दूल्हा दुल्हन का वस्त्र भी प्रदान किया गया।इस संबंध में शोभा टा ह फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टा ह ने बताया कि समाज को फिजूल खर्ची एवं आडम्बर से निजात मिल सके इस संदेश और उद्देश्य के तहत यह सामुहिक विवाह एक प्रयास हैं उन्होंने बताया कि हमारा यह सामुहिक विवाह विगत 14 वर्षो से किया जा रहा है हम विवाह में बँधे सभी जोडों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । आज अक्षय तृतीया पर 9 जोडो का हिन्दू रिति-रिवाज मंत्रोच्चार के साथ विवाह सम्पन् कराया गया। कार्यक्रम में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया। सामूहिक विवाह समारोह में प्रमुख रूप से फाउंडेशन के पदाधिकारी और आये आगन्तुकों में प्रमुख रूप से लA खड़ेश्वरी बाबा,अमर गिडवानी रायपुर,अमर बजाज,पीयूष गुप्ता,पिंटु जायसवाल,रामप्रकाश साहू पार्षद,कमल कश्यप,दुर्गेश साहू,पंकज पटेल, सोनू कश्यप,रोहित तिवारी,लक्षमण देवांगन,हितेश देवांगन,शकुन यादव राजकुमारी समेत शोभा टा ह फाउंडेशन के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासी एवं दूल्हे दुल्हन के परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा सरकार में शराब की कोचियागिरी शुरू
Next post बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा
error: Content is protected !!