एक क्लिक पर पढ़े ख़ास ख़बरें…
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित : विकासखंड बिल्हा के ग्राम पंचायत जलसो में 10 सितम्बर को आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।
सहायक शिक्षक एवं शिक्षक पंचायत के माह अगस्त के वेतन के लिए 5 लाख 29 हजार 62 रूपये का आबंटन : राजीव गांधी शिक्षा मिशन सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के माह अगस्त 2020 के वेतन भुगतान के लिये 5 लाख 29 हजार 62 रूपये आबंटित किया गया है। जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा को 26 हजार 908 रूपए, जनपद पंचायत कोटा को 89 हजार 186 रूपए, जनपद पंचायत मस्तुरी को 1 लाख 42 हजार 22 रूपए, जनपद पंचायत तखतपुर को 1 लाख 434 रूपए, जनपद पंचायत गौरेला को 1 लाख 12 हजार 347 रूपए, जनपद पंचायत पेण्ड्रा को 28 हजार 88 रूपए और जनपद पंचायत मरवाही को 30 हजार 77 रूपए आबंटित किया गया है।
तखतपुर तहसील के ग्राम मेड़पार में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित : कोविड-19 के पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम की दृष्टि से तखतपुर तहसील के ग्राम मेड़पार बाजार पटवारी हल्का नंबर 33 मंे स्थित नीलचरण के पास से उत्तर में सुकृत दास के मकान से दक्षिण बसंत के मकान तक तथा पूर्व में नरेन्द्र के मकान से पश्चिम में तुलराम के मकान तक को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गये है। इस क्षेत्र के अतिरिक्त 01 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेन्मेन्ट जोन में सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा लोगों को घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जायेगी। यहां सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध कर दिया गया है। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित किया गया है। कंटेन्मेन्ट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बन्धित क्षेत्रों में स्वास्थ्य की निगरानी की जायेगी एवं आवश्यकतानुसार सैम्पल, जांच हेतु लिया जायेगा। कंटेन्मेन्ट जोन में प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बैरिकेडिंग, कांटेक्ट ट्रैसिंग एवं सैम्पल संग्रहण और स्वास्थ्य टीम को एसओपी के अनुसार दवा, मास्क एवं पीपीई किट उपलब्ध कराने, बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, क्षेत्र की सैनेटाइजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, कंटेन्मेन्ट जोन एवं बफर जोन के घरों का एक्टिव सर्विलांस तथा खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु दावा आपत्ति 18 सितंबर तक : एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकंडा जिला बिलासपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं वार्ड क्रमांक 49 एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतु वार्ड क्रमांक 67, 64, 15 एवं 68 का चयन समिति द्वारा जारी अंनतिम मूल्यांकन सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है। इस संबंध में 9 सितम्बर से 18 सितम्बर 2020 तक दावा आपत्त्ति परियोजना कार्यालय सरंकडा में किया जा सकता है।
बिलासपुर जिले में अब तक 1137.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1137.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1010.6 मि.मी., बिल्हा में 1068.5 मि.मी., मस्तूरी में 1275.6 मि.मी., तखतपुर में 1291.5 मि.मी., कोटा तहसील में 1040.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।