एक क्लिक में पढ़िये खास खबरें…

2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली योजनाओं की तैयारी हेतु बैठक लेंगे कलेक्टर आज : महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य में 2 अक्टूबर 2019 से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एवं सार्वभौम पीडीएस का क्रियान्वयन, एपीएल राशन कार्ड जारी करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ किये जा रहे हैं। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल इन योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन की तैयारी हेतु कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग द्वारा आज 25 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंथन में संबंधित विभागों की बैठक ली जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में पूरी तैयारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश अधिकारियों को दिया है।
निःशक्त बच्चों हेतु उपकरण आंकलन शिविर का आयोजन 30 सितंबर से 14 अक्टूबर तक : सर्व शिक्षा अभियान के तहत निःशक्त बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु आंकलन शिविर का आयोजन विकासखण्ड स्तर 30 सितंबर से 14 अक्टूबर तक किया गया है। यह शिविर 30 सितंबर 2019 को विकासखंड मरवाही हेतु बीआरसी मरवाही में प्रातः 9 बजे से, 1 अक्टूबर को विकासखंड गौरेला एवं पेण्ड्रा हेतु बीआरसी गौरेला मंे प्रातः 9 बजे से, 3 अक्टूबर को विकासखंड कोटा हेतु पूर्व माध्यमिक कन्या शाला थाना कोटा में प्रातः 9 बजे से, 4 अक्टूबर को विकासखंड तखतपुर हेतु बीआरसी तखतपुर में प्रातः 9 बजे से, 5 अक्टूबर को विकासखंड तखतपुर हेतु बीआरसी मस्तूरी मंे प्रातः 9 बजे से और 14 अक्टूबर को विकासंखड बिल्हा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र हेतु पंडित देवकीनंदन दीक्षित कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर में प्रातः 9 बजे से आयोजित किया गया है। शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं जिला पुनर्वास केन्द्र के समन्वय से किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग से अस्थि बाधित, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, एवं मानसिक मंदता के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। शिविर में बच्चों को पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ्स, जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित होता हो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, स्मार्ट कार्ड की फोटोकाॅपी सहित उपस्थिति हेतु आव्हान किया गया है। निःशक्त बच्चों की उपस्थित कराने की जिम्मेदारी संकुल शैक्षिक समन्वयक, प्रधान पाठक, कक्षा शिक्षक को दी गई है। साथ ही अभिभावकों से भी आग्रह किया गया है कि अपने बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें और शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठायें।
उप महा निदेशक द्वारा 7वीं आर्थिक गणना की समीक्षा बैठक ली गई : 7वीं आर्थिक गणना में बिलासपुर देश में प्रथम है। गणना कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार रायपुर के उप महा निदेशक श्री रोशन लाल साहू की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित प्रगणकों एवं सुपरवाईजरांे को संबोधित करे हुए श्री साहू ने निर्देश दिया कि आर्थिक गणना के सर्वेक्षण में प्रगणक एवं लेवल-1 के अधिकारी सर्वेक्षण प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करें तथा आंकड़ों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। श्री साहू अपने निरीक्षण के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि चूंकि यह गणना मोबाईल एप के माध्यम से हो रही है। अतः सर्वेक्षण प्रक्रिया पर सभी अधिकारी ध्यान दें तथा गुणवत्ता के साथ सर्वेक्षण कार्य सम्पन्न करें। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बिनौरी विकासखंड तखतपुर का 7वीं गणना का निरीक्षण किया जाएगा। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुरूप बिलासपुर से 14 किलोमीटर दूर बिलासपुर मुंगेली रोड पर स्थित ग्राम पंचायत बिनौरी के 7वीं आर्थिक गणना के कार्य का उप महा निदेशक श्री साहू द्वारा निरीक्षण कर श्री साहू ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री सुरेश कुमार कश्यप, उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी बिलासपुर, सी.एस.सी के राज्य प्रमुख श्री मदन मोहन राउत, वरिष्ठ प्रबंधक श्री जय नारायण पटेल, श्री राकेश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी दुर्ग, श्री आर.सी.श्रीवास्तव वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी बिलासपुर, श्री ए.के.खेस वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी बिलासपुर, श्री दुर्गा बारवा वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी बिलासपुर, श्री आर.एल.खण्डेल वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी रायपुर, प्रगणक एवं सुपरवाईजर तथा बड़ी संख्या में ग्राम बिनौरी के ग्रामवासी उपस्थित थे।
नगर पालिका आम निर्वाचन-2019 : निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, हटाने, शुद्धिकरण हेतु दावा-आपत्ति 30 सितंबर तक : नगर पालिक निगम बिलासपुर के आम निर्वाचन 2019 हेतु तैयार की गई निर्वाचक नामावलियों के संबंध में दावा-आपत्ति रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा नगर पालिक निगम के सभी 70 वार्डों के लिये निर्धारित स्थानों में प्रतिदिन ली जा रही है। दावा-आपत्ति प्राप्त करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 30 सितंबर 2019 तक निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, काटने या संशोधन हेतु आवेदन लिये जायेंगे।
निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिये प्रारूप-क, प्रविष्ट की विशिष्टियों की शुद्धि के लिये प्रारूप-ख एवं मृत्यु या स्थान परिवर्तन के कारण अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने का आक्षेप या अपना नाम हटाने या किसी अन्य व्यक्ति का नाम हटाने के लिये प्रारूप-ग निर्धारित है। आम नागरिकों द्वारा अपनी दावे एवं आपत्तियां विहित स्थानों पर निर्धारित तिथि 30 सितंबर 2019 तक जमा की जा सकती है।