एक क्लिक में पढ़े खास ख़बरें…
श्रमिकों को मतदान के लिये मिलेगा अवकाश : राज्य शासन द्वारा कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत आने वाले कारखानों/स्थापनाओं में कार्यरत उन श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिये त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 हेतु मतदान दिवस बिल्हा एवं मस्तूरी हेतु 28 जनवरी दिन मंगलवार को, मरवाही पेण्ड्रारोड एवं पेण्ड्रा हेतु 31 जनवरी दिन शुक्रवार को तथा कोटा एवं तखतपुर हेतु 3 फरवरी 2020 दिन सोमवार को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे कारखानें जो सप्ताह के सात दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 02-02 घंटे का अवकाश मिलेगा। जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दी जायेगी।
प्लेसमेंट कैम्प 24 जनवरी को : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र (प्रवर्तन कक्ष), बिलासपुर द्वारा कार्यालय में 24 जनवरी 2020 को पूर्वांह 10.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। जिसर्में Zomato Medio Pvt Ltd Bilaspur द्वारा डिलेवरी पार्टनर एवं Nav Kishan Bio Plantec Ltd Bilaspur द्वारा सेल्स आॅफिसर, एच.आर. एक्जीक्यूटिव एवं एग्रीकल्चर आॅफिसर हेतु कुल 69 पदों के लिये भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे रोजगार के इच्छुक आवेदक जिन्होंने 10वीं, 12 वीं, बी.एस.सी. (कृषि) एवं एम.बी.ए. (एच.आर.) उत्तीर्ण है। वे समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्रों/फोटो सहित शामिल हो सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालयीन सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है।
वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश के रिक्त पदों हेतु अधिसूचना जारी : रजिस्ट्रार जनरल श्री नीलम सांखला से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2020 के लिये वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीशों के चयन हेतु रिक्त पदों से संबंधित अधिसूचना जारी की गई है। जिसकी जानकारी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वेबसाईट www.cghighcourt.nic.in पर उपलब्ध है।
अनुदान प्राप्त शालाओं के प्राचार्यों की बैठक 22 जनवरी को : संभाग में संचालित 73 प्रतिशत अनुदान प्राप्त शालाओं के प्राचार्यों, प्रधान पाठकों की बैठक 22 जनवरी 2020 को दोपहर 12 बजे से पी.जी.बी.टी.महाविद्यालय बिलासपुर के सभाकक्ष में रखी गयी है। संबंधितों को निर्धारित एजेण्डा के अनुरूप जानकारी के साथ उपस्थित होने के लिये कहा गया है।