एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन 15 नवम्बर तक : जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी बी.ई.ओ. एवं जिले के सभी शालाओं के प्रधान पाठक तथा प्राचार्य को वर्ष 2020-21 की छात्रवृत्ति भुगतान के लिए विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन एवं नवीनीकरण 15 नवम्बर 2020 के पूर्व करने के निर्देश दिये गये हैं। ऑनलाइन पंजीयन के संबंध में शालाओं के छात्रवृत्ति नोडल शिक्षक पोर्टल पर लाॅगिन कर सकेंगे। अशासकीय शालाओं के अपात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भुगतान करने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। पूर्व सत्र में छात्रवृत्ति प्राप्त विद्यार्थियों को ही अगामी कक्षा की छात्रवृत्ति देय होगी। कोविड आपदा के कारण सत्र 20-21 हेतु शालायें विधिवत आरंभ नहीं की जा सकी है इसलिए इस वर्ष की छात्रवृत्ति हेतु किसी नयी शाला का पंजीयन पोर्टल पर नहीं किया जा सकेगा। वर्तमान सत्र से आरंभ की गई उत्कृष्ट माध्यमिक शालाओं के छात्रवृत्ति नोडल शिक्षक स्वयं के आईडी व पासवर्ड से पोर्टल पर कार्य कर सकेंगे।
आईटीआई बिल्हा में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 नवम्बर तक : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बिल्हा में प्रवेश सत्र 2020-21 एवं सत्र 2020-22 में के लिये ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर प्रवेश की कार्यवाही की गई है, लेकिन ऐसे अभ्यर्थी जो किन्ही कारणों से ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाये थे, वे शेष रिक्त सीटों के लिए वेबसाईट www.cgiti.cgstate.gov.in में 06 नवम्बर 2020 तक पुनः ऑनलाइन आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नये आवेदन एवं पूर्व में प्राप्त आवेदनों को मिलाकर संयुक्त प्रावीण्य सूची तैयार की जायेगी और इसके आधार पर प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी।
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन 19 नवम्बर तक : शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 रविवार को आयोजित की जायेगी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाईट https://aissee.nta.nic.in पर 19 नवम्बर 2020 तक भरे जायेंगे। आवेदन पत्र में संशोधन 23 से 29 नवम्बर 2020 तक किया जायेगा। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी जैसे-आरक्षण, योजना, अवधि, पाठ्यक्रम, उत्तीर्ण आवश्यकताएं आदि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाईट www.nta.ac.in एवं https://aissee.nta.nic.in व सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के अधिकारिक वेबसाईट www.Sanikschoolambikapur.org.in से प्राप्त कर सकते है।