एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की खास ख़बरें…

File Photo

विश्व शौचालय दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन :  नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर द्वारा विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य पर विकासखण्ड मस्तुरी के ग्राम पंचायत-इटवा पाली में आज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे रंगोली बनाकर ,स्वछता अभियान चला कर ,लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक किया गया। घर-घर जाकर लोगों शौचालय का उपयोग करने कहा गया और बाहर में शौच से होने वाले कई बीमारियांे के बारे में बताया गया।

शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त :  छठपूजा पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु 20 नवम्बर 2020 एवं 21 नवम्बर 2020 को कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जिनमें छठघाट हेतु श्री तुलाराम भारद्वाज, तहसील एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 89590-58920 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह थाना तोरवा हेतु श्री राजकुमार साहू, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर मोबाईल नंबर 94062-75507 की ड्यूटी लगाई गई है।

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 26 नवंबर को :  कृषि मास मीडिया समिति की बैठक गुरूवार 26 नवंबर 2020 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से आॅनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। इस बैठक में माह दिसंबर 2020 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जायेंगे।
प्रसारण हेतु अपने-अपने विभाग से संबंधित विषय, वार्ताकार का नाम, फोन नंबर, वार्ताकार का नाम, फोन नंबर पूर्ण पता संबंधी जानकारी के साथ निर्धारित समय पर गूगल मीट में https://meet.google.com/eyt-brua-bra लिंक के माध्यम से उपस्थिति होने कहा गया है।

जूूनियर सेकेट्ररियल असिस्टेंट पद के लिए दावा आपत्ति 28 नवम्बर तक : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बिलासपुर अंतर्गत वर्ष 2019-20 में संविदा आधार पर विकासखण्ड स्तर पर जूूनियर सेकेट्ररियल असिस्टेंट पद पर विज्ञापन जारी किया गया था। जिसका दावा आपत्ति निर्धारित प्रपत्र में 17 नवम्बर से 28 नवम्बर 2020 तक स्वयं उपस्थित होकर  रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर नूतन चैक सरकण्डा बिलासपुर में दावापत्ति प्रस्तुत कर सकते है। सूची जिले के वेबसाईट bilaspur.gov.in  पर उपलब्ध है।

आयुष मेडिकल आफिसर पद के लिए दावा आपत्ति 28 नवम्बर तक :  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत वर्ष 2020-21 में अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु 03 माह के लिए कोविड केयर सेंटर हेतु आयुष मेडिकल आफिसर पद पर विज्ञापन जारी किया गया था। जिसका दावा आपत्ति निर्धारित प्रपत्र में 17 नवम्बर से 28 नवम्बर 2020 तक स्वयं उपस्थित होकर  रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर नूतन चैक सरकण्डा बिलासपुर में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। सूची जिले के वेबसाईट bilaspur.gov.in  पर उपलब्ध है।

दंडित बंदी भागीरती साहू की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश :  दंडित बंदी भागीरती साहू, पिता-स्व. चैतराम साहू, उम्र लगभग 70 वर्ष, जाति-साहू, निवासी ग्राम-बांकी मोंगरा, थाना-बांकी मोंगरा, जिला-कोरबा छत्तीसगढ़ की सिम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान 14 अगस्त 2020 को रात्रि 02ः45 बजे मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बिन्दुओं में- बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह श्रीमती स्मृति तिवारी डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित न्यायालय के कक्ष क्रमांक 35 में प्रस्तुत कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!