एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की खास ख़बरें…

File Photo

आदर्श प्राथमिक उपभोक्ता भंडार बिलासपुर के सदस्यता सूची का प्रकाशन : आदर्श प्राथमिक उपभोक्ता भंडार बिलासपुर का निर्वाचन कार्यक्रम के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सदस्य सूची का प्रकाशन किया गया है। सदस्य सूची के संबंध में यदि किसी सदस्यों को कोई दावा या आपत्ति हो तो वह मय प्रमाण के सूची 21 नवंबर से 27 नवंबर 2020 के भीतर लिखित में आपत्ति कार्यालयीन समय में सोसायटी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। सूची पर प्रस्तुत दावों या आपत्तियों का निराकरण सोसायटी कार्यालय में 28 नवंबर 2020 समय 11 बजे तक किया जायेगा तथा उपांतरित सूची को अंतिम सदस्यता/मतदाता सूची के रूप में प्रकाशित किया जायेगा।

महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति भटचैरा की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन :  महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति भटचैरा का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सदस्यता सूची प्रथम प्रकाशन किया गया है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 21 नवंबर से 27 नवंबर 2020 तक समिति प्रबंधक के पास संस्था कार्यालय में प्रस्तुत करते हुए आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 नवंबर 2020 को किया जायेगा।

दी बिलासपुर को आपरेटिव्ह प्रिंटिंग प्रेस लिमिटेड बिलासपुर का निर्वाचन कार्यक्रम : बिलासपुर 23 नवंबर 2020। दी बिलासपुर को आपरेटिव्ह प्रिंटिंग प्रेस लिमिटेड बिलासपुर के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 20 नवंबर 2020 को सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 21 नवंबर से 27 नवंबर 2020 तक समय 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक श्री ब्रम्हानंद तिवारी प्रबंधक को सोसायटी कार्यालय आनंदा होटल के पास व्यापार विहार बिलासपुर में वह सप्रमाण लिखित में प्रस्तुत कर सकता है। दावा एवं आपत्तियों का निराकरण 28 नवंबर 2020 को समय 11 बजे रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जायेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!