एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त : राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के आयुक्त सुनील कुमार कुजूर द्वारा छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 50(ख) की उपधारा 5(ख) एवं छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 49(घ) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिलासपुर को-आपरेटिव प्रिंटिंग प्रेस लिमिटेड पंजीयन क्र.19 विकासखण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर के संचालक मंडल के सदस्यों और प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी श्री एम.आर.धु्रव अंकेक्षक अधिकारी कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्था को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

दिशा की बैठक 31 दिसंबर को :  जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति दिशा की बैठक बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री अरूण साव की अध्यक्षता में 31 दिसंबर 2020 को दोपहर 1 बजे से मंथन सभागृह कलेक्टोरेट कैम्पस बिलासपुर में आयोजित की गयी है। जिसमें सभी विभागों को अपने विभाग से संबंधित जानकारी 29 दिसंबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।

दी बिलासपुर को-आपरेटिव्ह प्रिंटिंग प्रेस लिमिटेड बिलासपुर का निर्वाचन कार्यक्रम :  दी बिलासपुर को-आपरेटिव्ह प्रिंटिंग प्रेस लिमिटेड बिलासपुर का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके अनुसार नामांकन पत्र प्रस्तुत करने 4 जनवरी तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 जनवरी समय 11 बजे से, नामांकन पत्रों की वापसी 6 जनवरी चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चिन्हों का आबंटन, विशेष साधारण सम्मिलन 12 जनवरी को, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसाइटियों के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन की सूचना जारी 15 जनवरी को तथा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसाइटियों के प्रतिनिधियों एवं अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन 18 जनवरी 2021 को होगा।

लोकवाणी में इस बार युवाओं के साथ होगी बातचीत : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार युवाओं से बातचीत करेंगे। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 28, 29 एवं 30 दिसंबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकाॅर्ड करा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 14 वीं कड़ी का प्रसारण 10 जनवरी 2021 को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।

संभागीय कोविड अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए छः मरीज :  सिविल सर्जन सह अस्पताल मुख्य अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कोविड के 6 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इनमें बिलासपुर के 4 तथा कोरिया के 2 मरीज शामिल है। नये भर्ती मरीज 2 है। कोविड अस्पताल में 9 पुरूष और 3 महिला हैं। बिलासपुर के 11, जांजगीर-चांपा के 1 मरीज शामिल है। अभी तक 1601 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है, जिसमें से 1438 मरीज डिस्चार्ज एवं कुल 54 मरीज रिफर तथा 97 मरीजों की मृत्यु हुई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!