एक क्लिक में पढ़े ख़ास खबरें…
मलेरिया विभाग को डी.डी.टी. और दवा रखने के लिए किराये पर गोदाम की आवश्यकता है : जिला मलेरिया कार्यालय बिलासपुर को शहर के अन्दर 1500 से 2000 वर्ग स्क्वेयर फीट का डी.डी.टी. सामग्री एवं दवा गोदाम की आवश्यकता है। जिसका किराया कलेक्टर रेट कंट्रोल द्वारा निर्धारित दर पर भुगतान किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग रूम नं. 22 बिलासपुर छ.ग. या मोबाईल नं 9329504194 पर 15 दिवस के अन्दर संपर्क कर सकते है।
सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आॅनलाईन नामांकन 31 अगस्त तक आमंत्रित : भारत सरकार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए 31 अगस्त 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस पुरस्कार के लिए विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में योगदान देने वाले संस्था एवं व्यक्ति पात्र होगें। पुरस्कार यदि संस्था को दिया जाता है तो संस्था को 51 लाख रूपए नगद के साथ प्रमाण पत्र और यदि व्यक्ति को दिया जाता है तो 5 लाख रूपए नगद और प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
पुरस्कार के लिए आॅनलाईन नामांकन भारत सरकार के वेबसाईट www.dmawards.ndma.gov.in (http://www.dmawards.ndma.gov.
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित : अनुविभाग कोटा के ग्राम पंचायत मनपहरी में 28 अगस्त तथा विकासखंड दक्षिण बिल्हा के ग्राम पंचायत लिमतरी में 7 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।
संभागायुक्त कार्यालय के अनुपयोगी सामग्रियों की नीलामी हेतु निविदा 18 अगस्त तक आमंत्रित : संभागायुक्त कार्यालय बिलासपुर में संग्रहित अनुपयोगी सामग्रियों की नीलामी हेतु सीलबंद लिफाफे में निविदा 18 अगस्त दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा कर्ताओं के समक्ष 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे लिफाफा खोलकर नीलामी की कार्यवाही की जायेगी। अनुपयोगी सामग्रियों का अवलोकन कार्यालयीन समय पर किया जा सकता है। निर्धारित प्रपत्र तथा नीलामी की शर्ते संभागायुक्त कार्यालय में निर्धारित शुल्क 10 रूपए जमा कर प्राप्त किया जा सकता है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 28 अगस्त तक : शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु विकासखंड बिल्हा के ग्राम पंचायत भैसबोड़, मुड़ीपार, धमनी, पेण्डरवा, भटगांव, धौराभाठा, नरगोड़ी, कौहरौदा, मोहभटठा एवं ग्राम कया के इच्छुक आवेदकों से निर्धारित प्रारूप में 28 अगस्त 2020 तक आवेदन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिल्हा में कार्यालयीन समय तक आमंत्रित किया गया है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु सेवा सहकारी समिति, प्राथमिक सहकारी शाखा समिति, सुरक्षा समिति, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति जिनका पंजीयन 3 माह पूर्व का हो केवल वे ही पात्र होंगे। निजी व्यक्ति के आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्थित ग्राम पंचायत के आवेदको को आवेदन पर प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन पत्र के साथ समिति के पंजीयन की छायाप्रति, बचत बैंक खाता संचालन एवं 6 माह का स्टेटमेंट, दुकान संचालन हेतु समिति या समूह अथवा ग्राम पंचायत का सहमति प्रस्ताव जैसे दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन का प्रारूप संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय एवं जनपद पंचायत से प्राप्त किया जा सकता है।
बिलासपुर जिले में अब तक 698.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 698.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 611.0 मि.मी., बिल्हा में 678.7 मि.मी., मस्तूरी में 724.4 मि.मी., तखतपुर में 741.5 मि.मी., कोटा तहसील में 736.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।