एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…


तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही स्थानांतरण : राज्य शासन द्वारा गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले हेतु तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है। इन सभी कर्मचारियों को जिला कार्यालय में पदस्थ किया गया है। कर्मचारी श्री रणजीत सोनी स्टेनो टायपिस्ट तहसील कार्यालय बिलासपुर, श्री कृष्ण कुमार महिलांने स्टेनो टायपिस्ट कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा, श्री रितेश धु्रव सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय बिलासपुर, सुश्री उमा अंजूम सहायक ग्रेड-3 बिलासपुर, श्री नंद कुमार गुप्ता सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय बरमकेला जिला रायगढ़, श्री प्रमोद साहू भृत्य जिला कार्यालय बिलासपुर, श्री अभिनय मिंज भृत्य जिला कार्यालय बिलासपुर, श्री ईश्वर राव फांसे भृत्य उप तहसील कार्यालय रतनपुर, श्री सुनील कुमार वर्मा भृत्य भू अभिलेख शाखा कलेक्टर कार्यालय कोरबा एवं श्री रितेश मार्को भृत्य भू-अभिलेख शाखा कलेक्टर कार्यालय कोरबा से गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला कार्यालय स्थानांतरित किया गया है।

बैठक में अनुपस्थित प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी :  कलेक्टर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही द्वारा आयोजित बैठक में अनुपस्थित प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर द्वारा आयोजित बैठक में बिना कारण बताये अनुपस्थित रहने के कारण उनके संस्था से संबंधित जानकारी नहीं मिल पाने और समीक्षा नहीं हो पाने और विधानसभा सत्र के दौरान बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर श्री अनिल वर्मा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल ललाती विकासखंड गौरेला, श्री आर.एस.पैकरा प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल देवरीखुर्द विकासखंड पेण्ड्रा, श्री रामकिशोर साहू प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल सधवानी विकासखंड गौरेला, श्री भूपेन्द्र प्रसाद सूर्यवंशी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमाडांड़ विकासखंड पेण्ड्रा एवं कुमारी वैशाली सिंह मण्डल संयोजक आदिवासी विकास पेण्ड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

थर्मल फागिंग मशीन क्रय करने हेतु पंजीकृत विक्रेताओं से निविदा 6 मार्च तक आमंत्रित :  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 7 नग थर्मल फागिंग मशीन के क्रय हेतु पंजीकृत निर्माताओं, विक्रेताओं से खुली निविदा 25 फरवरी 2020 शाम 3 बजे तक आमंत्रित किया गया था। इस निविदा में भाग लेने की अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए 6 मार्च 2020 शाम 3 बजे तक निविदा प्रपत्र जमा करने का अवसर प्रदान किया गया है। निविदा में भाग लेने के इच्छुक पंजीकृत निर्माता, विक्रेता निविदा फर्म जिले के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in में डाउनलोड कर सकते हैं अथवा कार्यालयीन समय पर 4 मार्च 2020 शाम 5 बजे तक निविदा फार्म कार्यालय से प्राप्त कर 6 मार्च 2020 शाम 3 बजे पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट से जमा कर सकते हैं।

मेंटल हेल्थ एक्ट 2017 क्रियान्वयन हेतु बुस्टर कार्यशाला आयोजित :  जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में पदस्थ समस्त मानव संसाधनों का तीन दिवसीय मेंटल हेल्थ एक्ट-2017 क्रियान्वयन हेतु बुस्टर कार्यशाला का आयोजन चिकित्सालय के मनोरंजन कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यशाला में सेंटर फार मेंटल हेल्थ लाॅ एण्ड पाॅलिसी संस्था जो इंडियन लाॅ सोसायटी लाॅ काॅलेज पुणे में स्थित है से आये हुए प्रशिक्षक श्री अर्जुन कपूर, श्री यश बागरा एवं सुश्री सेरोन एन.सबु के द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम में दर्शित उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई एवं मानसिक बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए मरीजों का इलाज किस प्रकार किया जाना है, की जानकारी दी गई। मानसिक रोगियों की भर्ती, डिस्चार्ज, देखभाल एवं उनके पुनर्वास हेतु नये कानून के बारे में जानकारी दी गई। नये कानून के तहत बेघर मानसिक रोगियों हेतु अधिनियम में दिये गये प्रावधानों के बारे में बताया गया एवं भर्ती करने हेतु रिसेप्शन आर्डर के लिये नये प्रावधान की जानकारी दी गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!