एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
आपातकालीन स्थिति से निपटने और आवश्यक सहायता के लिये अपर कलेक्टर श्री साहू बनाये गये नोडल अधिकारी : नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 से बढ़ते संक्रमण की रोकथाम तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने एवं आवश्यक सहायता हेतु जिला स्तर पर भी बीसी साहू अपर कलेक्टर बिलासपुर जिनका मोबाईल नंबर 94252-04172 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त नोडल अधिकारी जिला, अनुविभाग स्तर पर गठित नियंत्रण कक्षों, इमरजेंसी सेवा के साथ समन्वय स्थापित कर आवष्यक कार्य संपादित करेंगे।
मध्यान्ह भोजन अंतर्गत बच्चों को 40 दिन का सूखा खाद्यान्न वितरण होगा 3 एवं 4 अप्रैल को : नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये घोषित शालाओं के अवकाश के दिनों में मध्यान्ह भोजन अंतर्गत बच्चों को 40 दिन का सूखा खाद्यान्न चावल एवं दाल की आपूर्ति संबंधी स्वीकृति प्रदान की गई है। खाद्य सामग्री के वितरण के लिये 3 एवं 4 अप्रैल 2020 की तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के पूर्व ग्राम में मुनादी के द्वारा पालकों को इससे अवगत कराया जायेगा। निर्धारित तिथि को शाला के सामान्य समय सुबह 7 से 12 बजे तक खाना बनाने वाले एजेंसी के प्रतिनिधि के समक्ष शाला प्रमुख या मध्यान्ह भोजन प्रभारी शिक्षक द्वारा प्राथमिक शाला के बच्चों हेतु मार्च एवं अप्रैल 2020 हेतु कुल 40 दिवस के लिये चावल 4 किलोग्राम तथा अपर प्राथमिक शाला के बच्चों के लिये 6 किलोग्राम प्रति छात्र प्रदान किया जाएगा। इसी तरह दाल प्राथमिक शाला के बच्चों के लिये 0.8 किलोग्राम एवं अपर प्राथमिक शाला के बच्चों हेतु 1.2 किलोग्राम प्रदान किया जायेगा। वितरण के समय बच्चों को पालकों से बच्चों की उपस्थिति पंजी के मार्च माह के पृष्ठ में ही बच्चों के नाम के सम्मुख हस्ताक्षर लेते हुए चावल एवं दाल की मात्रा का उल्लेख किया जायेगा। वितरण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना है कि शाला में भीड़ इकट्ठी न हो। इसके लिये सुविधा अनुसार अलग-अलग कक्षा के लिये अलग-अलग समय निर्धारित किया जाये। वितरण हेतु चावल की व्यवस्था पूर्व की तरह शासन द्वारा कूपन के माध्यम से उचित मूल्य की दुकान से एवं दाल की व्यवस्था शाला में अध्ययनरत भोजन योजना का संचालन करने वाली एजेंसी द्वारा किया जायेगा। वितरण हेतु दाल का क्रय करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना है कि दाल गुणवत्तायुक्त एवं न्यूनतम दर पर ही क्रय किये जाये। गुणवत्ता के पश्चात जिन बच्चों के पालकों के द्वारा खाद्यान्न प्राप्त किया जाता है उसके आधार पर ही मासिक प्रपत्र तैयार कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा। मासिक प्रपत्र के आधार पर ही संचालनकर्ता एजेंसी को कुकिंग कास्ट, दाल की राशि की प्रतिपूर्ति उनके खाते में पूर्व की तरह ही की जायेगी। यदि किसी शाला में किसी कारणवश चावल पर्याप्त मात्रा में न हो तो संकुल समन्वयकों की मदद से आसपास की शाला से तात्कालिक रूप से व्यवस्था की जायेगी तथा आगामी माह के आबंटन में इसका समायोजन कर लिया जायेगा।
सम्पूर्ण बिलासपुर जिले में लाॅकडाउन 14 अप्रैल तक : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ.संजय अलंग द्वारा भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के परिपालन में बिलासपुर जिले के समस्त सीमा क्षेत्र अंतर्गत 31 मार्च रात 12 बजे तक पूर्णतः लाॅकडाउन के आदेश की समय सीमा में वृद्धि करते हुए 14 अप्रैल रात 12 बजे तक पूर्णतः लाॅकडाउन किया गया है। कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों को पूर्णतया लाॅकडाउन के प्रतिबंध में शर्तों के अधीन छूट प्रदान की गयी है। पशु आहार पक्षी आहार एवं मछली आहार से संबंधित वस्तुएं व सेवाएं पशु चिकित्सा सेवाएं एवं पेट्स शाॅप, एक्यूरियम, षिशु एवं बच्चों का आहार, डिब्बा बंद स्वास्थ्य संपूरक आहार, न्यूट्रास्यूटीकल्स डिब्बा बंद विशेष आहार के उपयोग के लिये भोजन, पैकेज्ड फूड और बेवरेजेस, डिब्बा बंद पानी की बोतल, अनाज, तेल, मसाला एवं खाद्य सामग्री, फल एवं सब्जियां, चांवल, गेहूं का आटा, शक्कर एवं नमक, चाय एवं काफी, उर्वरक, कीटनाषक, बीज इन उत्पादों की होम डिलीवरी सेवाओं एवं ई-काॅमर्स आधारित कंपनियां जैसे कि फ्लिप कार्ट, एमेजाॅन, एमवे इंडिया इंटरप्राईजेस इत्यादि द्वारा आपूर्ति शामिल है। खाद्य उत्पादों के भण्डारण हेतु कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस, प्लांट, कारखानों के सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक उत्पाद जैस कि कोयला, भूसी डीजल, फर्नेश आॅयल इत्यादि, न्यूनतम उपार्जन मूल्य पर उपार्जन में सम्मिलित एजेंसियों सहित कृषि उत्पादों के उपार्जन में शामिल एजेंसियां। इसमें मंडी बोर्ड द्वारा संचालित अथवा राज्य शासन द्वारा अधिसूचित मंडियां भी शामिल है। किसानों एवं कृषि श्रमिकों द्वारा खेती करना, कृषि मशीनरी तथा कृषि उत्पाद से संबंधित दुकान, कटाई एवं बुआई से संबंधित मशीनों जैसे कि हाॅरवेस्टर एवं अन्य कृषि, बागवानी से संबंधित औजारों के अंतरजिला, अंतरराज्यीय परिवहन उपरोक्त सूची में शामिल उत्पादों, सेवाओं के अंतरजिला, अंतरराज्यीय परिवहन, उपरोक्त सूची में शामिल उत्पादों के सहायता हेतु लगने वाले सभी कच्चे उत्पाद, पैकेजिंग उत्पाद, हमाल सेवाओं को शर्तों के अधीन छूट प्रदान की गयी है।
मुख्यमंत्री सहायता कोष, रेडक्रास और कोरोना रिलीफ फंड हेतु दानदाताओं ने दिये 11 लाख 31 हजार रुपये : कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने और प्रभावितों की मदद के लिये बिलासपुर के दानदाता दिल खोलकर अपना सहयोग कर रहे हैं। दानदाताओं ने आज 11 लाख 31 हजार रुपये का चेक कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को सौंपा। कलेक्टोरेट में आज मेसर्स महावीर कोलवाशरी प्राईवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा 5 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष को और 3 लाख रूपये भारतीय रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर शाखा को प्रदान किया गया। इसी तरह भूतपूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेयी ने अपने एक माह की पेंशन 35 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान की।
डिसाईपल्स आफ ख्राईस्ट चर्च सिविल लाईन बिलासपुर की ओर से मुख्यमंत्री सहायता में 50 हजार रुपये और नगर निगम के कोरोना वायरस रिलीफ फंड हेतु 10 हजार रुपये का चेक पादरी अनुराग लथानियल ने प्रदान किया। जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने अपना एक माह का मानदेय और जिला पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों के एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु दिया है। कुल 2 लाख 41 हजार रुपये का चेक जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान ने कलेक्टर को सौंपा।
डिसाइपल्स चर्च ने कोरोना रिलीफ फंड और मुख्यमंत्री सहायता कोष में 90 हजार रुपये दिये : डिसाइपल्स चर्च ऑफ ख्राइस्ट की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये और नगर निगम बिलासपुर के कोरोना वायरस रिलीफ फंड में 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। इस राशि का चेक चर्च के पादरी श्री अनुराग नथानियल ने आज कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को सौंपा। इस अवसर पर चर्च के पादरी ए.डी. जेम्स, संजीव पुनवा आदि भी उपस्थित थे।
शराब दुकानों को बंद रखने की अवधि 7 अप्रैल तक बढ़ाई गई : जिले की सभी देशी-विदेशी शराब दुकानों को बंद रखने की अवधि सात अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 31 मार्च 2020 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार जिले में स्थित सभी देशी, विदेशी मदिरा दुकान, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट बार, छत्तीसगढ़ राज्य ब्रेवरेज कार्पोरेशन लिंगियाडीह तथा भाण्डागार गतौरी को 1 अप्रैल से 7 अप्रैल 2020 तक पूरी तरह बंद रखा जायेगा।
लॉकडाउन के दौरान किसानों को आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी : जिला दंडाधिकारी डॉ. संजय अलंग द्वारा नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में कृषकों को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-45 में कृषक हेल्प लाइन नंबर 07752-250084 प्रारंभ किया गया है। जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में श्री बी.एल.कंवर प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा मोबाईल नंबर 9630206982 एवं कृषि विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में श्री अनिल कौशिक सहायक संचालक कृषि बिलासपुर मोबाईल नंबर 7987152703 व उद्यान विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में श्री रामजी चतुर्वेदी मोबाईल नंबर 9424158301, 7772939814 को नियुक्त किया गया है। हेल्प लाइन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह 10.30 से सायं 5.30 बजे तक लगाई गई है। यहां 1 अप्रैल को श्री डी.के.नेताम, श्री आर.के.जगत, 2 अप्रैल को श्री ए.के.आहिरे, श्री आर.के.जगत, 3 अप्रैल को श्री जमुना प्रसाद उदय, श्री आर.के.जगत, 4 अप्रैल को श्री भरत बर्मन, डी.एस.तोमर, 5 अप्रैल को श्री के.एन.साहू, डी.एस.तोमर, 6 अप्रैल को श्री अमीत कुमार ठाकुर, डी.एस.तोमर, 7 अप्रैल को श्री वैभव चक्रदेव, कु.ज्योत्सना तोमर, 8 अप्रैल को श्री आशीष शर्मा, कु.ज्योत्सना जोगी, 9 अप्रैल को श्री लाकेश कुमार शर्मा, कु.ज्योत्सना जोगी, 10 अप्रैल को श्री नरेश बघेल, श्री पुष्पराज खरे, 11 अप्रैल को श्री कुंज बिहारी पात्रे, श्री पुष्पराज खरे, 12 अप्रैल को श्री के.एम.तिवारी, श्री आर.के.जगत, 13 अप्रैल को श्री ओ.पी.सिंह, श्री आर.के.जगत, 14 अप्रैल 2020 को श्री डी.एस.राज एवं श्री आर.के.जगत की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कर्मचारी समयावधि में जिला स्तरीय हेल्प लाईन कक्ष में उपस्थित रहेंगे। ड्यूटी के दौरान कृषकों के द्वारा सुविधा मांगी जाने, सूचना प्राप्त होने पर संबंधित पंजी में दर्ज करते हुए उसकी जानकारी नोडल अधिकारी को देंगे। नोडल अधिकारी विभागवार प्राप्त हो रही समस्याओं का यथासंभव निराकरण कर कृषकों को अवगत करायेंगे। समस्या का सार्थक निदान न होने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय कर किसानों से प्राप्त समस्याओं का निराकरण करेंगे।
लॉकडाउन के दौरान थोक एवं खुदरा मूल्य की कीमतों पर निगरानी रखने के लिए दलों का गठन : जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जारी लॉकडाउन के दौरान निर्धारित दर पर खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता तथा आवश्यक वस्तु की निगरानी हेतु दलों का गठन किया गया है। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के निर्देश पर गठित ये दल आवश्यक वस्तुओं के थोक एवं खुदरा मूल्य पर निगरानी रखेंगे एवं प्राप्त शिकायतों का निराकरण करते हुए कार्रवाई करेंगे। नगर निगम बिलासपुर क्षेत्र के लिए गठित दल में श्री तुलाराम भारद्वाज तहसीलदार बिलासपुर, श्री देवेन्द्र विंध्यराज खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कु.अविषा मरावी खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री मोहित बेहरा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री अनिल सिंह राजस्व निरीक्षक नगर निगम बिलासपुर एवं श्री अजय मौर्य खाद्य निरीक्षक बिलासपुर शामिल हैं।
इसी तरह तहसील बिल्हा में श्री सत्यपाल राय तहसीलदार बिल्हा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिल्हा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बोदरी, कु.विनीता दास खाद्य निरीक्षक बिल्हा एवं श्री एम.एस.परस्ते उद्यान अधीक्षक बिल्हा की टीम निगरानी करेगी। तहसील कोटा के निगरानी दल में श्री प्रमोद कुमार गुप्ता तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोटा, श्री मोहित बेहरा खाद्य सुरक्षा अधिकारी व कु.सविता शर्मा खाद्य निरीक्षक कोटा सम्मिलित किये गए हैं। उप तहसील रतनपुर में श्री पेखन टोण्ड्रे नायब तहसीलदार रतनपुर व मुख्य नगरपालिका अधिकारी रतनपुर निगरानी करेंगे। तहसील तखतपुर के लिये श्री भूपेन्द्र जोशी तहसीलदार तखतपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तखतपुर, श्री मनोज बघेल खाद्य निरीक्षक तखतपुर व श्री आर.के.यादव उद्यान अधीक्षक बहतराई का दल कार्य करेगा। तहसील मस्तूरी में श्री मनोज खांडे तहसीलदार मस्तूरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी, श्री आशीष दीवान खाद्य निरीक्षक मस्तूरी, श्री विशाल सिंह उद्यान अधीक्षक मस्तूरी आम लोगों की शिकायतों का निराकरण करेंगे।