एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
किसानों को 15472 क्विंटल धान बीज और 14260 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण : आगामी खरीफ सीजन के लिये जिले के किसानों को अब तक 15472 क्विंटल धान बीज के साथ-साथ 2 क्विंटल अरहर बीज और 225 क्विंटल ढेंचा का वितरण और 14260 मीट्रिक टन उर्वरक वितरित किये जा चुके हैं। उप संचालक कृषि बिलासपुर ने बताया कि आगामी खरीफ सीजन में किसानों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के लिये बीज निगम एवं सेवा सहकारी समितियों में किसानों के मांग के अनुरूप विभिन्न फसलों के बीजों का भंडारण किया गया है।वर्तमान में विभिन्न सेवा सहकारी समितियों में धान बीज 21743.40 क्विंटल, अरहर 26 क्विंटल, ढेंचा 235 क्विंटल का भंडारण किया जा चुका है। धान की एमटीयू-1010, एमटीयू-1001, राजेष्वरी, पीकेवी-एचएमटी, स्वर्णा सब-1, महामाया स्वर्णा, अरहर कीराजीव लोचन, उड़द की प्रताप-1, कुलथी कीबिलासा आदि किस्में समितियों में उपलब्ध है। जिले में खरीफ 2020 के लिए निर्धारित 30625 टन उर्वरक के लक्ष्य के विरूद्ध सहकारी समति और विपणन संघ के माध्यम से 25730 मैट्रिक टन उर्वरक का भंडारण किया जा चुका है। जिसके विरूद्ध 14260 मैट्रिक टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया गया है। कृषि विभाग द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया है कि मानसून प्रारंभ हो चुका है इसलिए बोनी के समय खेतों में 125 किलोग्राम सुपर फाॅस्फेट और 10 किलोग्राम पोटाॅश प्रति एकड़ उर्वरक का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
जिले के शिल्पकारों के बच्चों को भारतीय शिल्प संस्थान में मिलेगा प्रवेश आवेदन 26 जून तक आमंत्रित : प्रति वर्ष की भांति प्रदेश के विभिन्न जिलों में हस्तशिल्प के क्षेत्र में कार्यरत् पंजीकृत शिल्पियों के एक-एक बच्चे को भारतीय शिल्प संस्थान जयपुर में शिक्षा प्राप्त करने की निशुल्क सुविधा दी जाएगी जिसके लिए आवेदन 26 जून तक आमंत्रित किया गया है। शिल्पीयों के बच्चे जो 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो तथा जिसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष हो उनकों शिल्प डिजाईन एवं तकनीकी विकास शिक्षा 04 वर्षीय डिग्री पाठयक्रम (बैचलर आफ डिजाईन) में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु शैक्षणिक सत्र वर्ष 2020-21 से भारतीय शिल्प संस्थान जयपुर में प्रवेश दिलाया जाएगा। शिक्षण सत्र में लगने वाला व्यय छ०ग० हस्तशिल्प बोर्ड, द्वारा वहन किया जावेगा। इस हेतु आवेदन पत्र दिनांक 20.06.2020 शाम 5ः30 बजे तक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड 117 नर्मदा नगर बिलासपुर (छ.ग.) के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र का विस्तृत विवरण कार्यालय छ०ग० हस्तशिल्प विकास बोर्ड, बिलासपुर से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इस संबंध में दूरभाष नम्बर 07752-417963, या मोबाईल नम्बर 9174008964 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिला पंचायत के स्थाई संचार तथा संकर्म समिति की बैठक 17 जून को : जिला पंचायत बिलासपुर के स्थाई संचार तथा संकर्म समिति की बैठक 17 जून 2020 को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में जल संसाधन संभाग खारंग बिलासपुर, मनियारी संभाग, जल संसाधन कोटा, पेण्ड्रारोडएवं मरवाही संभाग, पेण्ड्रारोड के निमार्ण कार्याें की समीक्षा, लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-1 एवं संभाग क्रमांक-2, बिलासपुर एवं पेण्ड्रारोड के निर्माण कार्याें की समीक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बिलासपुर के निर्माण कार्याें की समीक्षामुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना बिलासपुर के निर्माण कार्याें की समीक्षा,, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग मरवाही के सभी निर्माण कार्याें की समीक्षा, एवं अन्य विषयोंपर चर्चा की जाएगी।
बिलासपुर जिले में अब तक 49.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 49.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 34.2 मि.मी., बिल्हा में 15.1 मि.मी., मस्तूरी में 63.0 मि.मी., तखतपुर में 72.6 मि.मी., कोटा तहसील में 60.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।