May 11, 2024

रात में दुधिया रोशनी से जगमगाएगा महामाया चौक से तुर्काडीह मुख्य मार्ग

बिलासपुर. महामाया चौक सरकंडा से तुर्काडीह पुल तक मुख्य मार्ग जल्द ही दुधिया रोशनी से जगमाएगा। इसके लिए बनाए गए 218.32 लाख रुपए की कार्ययोजना समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को गुरुवार को मेयर इन कौंसिल की बैठक में मंजूरी दी गई। मेयर रामशरण यादव की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित दृष्टि सभागार में दोपहर 3 बजे मेयर इन कौंसिल की बैठक शुरू हुई। इसमें जनहित के मुद्दों से जुड़े 32 प्रस्ताव रखे गए। महत्वपूर्ण प्रस्तावों में से एक महामाया चौक से तुर्काडीह तक प्रकाश व्यवस्था करना है। दरअसल, महामाया चौक के आसपास बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रहते हैं। इसी मार्ग से होते हुए यूनिवर्सिटी, आईटीआई में पढ़ने भी जाते हैं। शाम या रात हो जाने के कारण मार्ग में अंधेरा छाया रहता है, जिसके चलते स्टूडेंट्स को भय बना रहता है। मेयर श्री यादव ने स्टूडेंट्स को भयमुक्त करने के लिए यह प्रस्ताव खुद ही संज्ञान लेकर तैयार करवाया है। दूसरी ओर, हर साल गर्मी के सीजन में कुछ इलाकों में पेयजल की समस्या होती है। इससे निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। मेयर इन कौंसिल में जल विभाग के पास कंडम पड़े वाहनों को अभी से दुरुस्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। अलग-अलग वार्डों में सीसी रोड और नाली रिपेयरिंग के प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। बैठक में सभापति शेख नजीरुद्दीन, आयुक्त कुणाल दुदावत, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पुष्पेंद्र साहू, सीताराम जायसवाल, मनीष गढ़ेवाल, बजरंग बंजारे, संध्या तिवारी, सुनीता गोयल, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
महिला एवं बाल विकास विभाग पर बिफरे सदस्य
एमआईसी में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक सहायिका की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा गया। इसमें चयनित उम्मीदवारों का नाम के अलावा कोई अन्य दस्तावेज संलग्न नहीं थे। इसे लेकर एमआईसी सदस्यों ने कड़ी आपत्ति की। सभापति श्री नजीरुद्दीन का कहना था कि किसका किस आधार पर चयन किया गया है, इसका उल्लेख ही नहीं। विभाग की चेयरमैन संध्या तिवारी ने बताया कि उन्हें भी दस्तावेज का परीक्षण नहीं कराया गया है। मेयर श्री यादव ने दस्तावेज का परीक्षण कराने के बाद ही नियुक्ति पर विचार करने की बात कही।
निरीक्षण के बाद एसएलआर सेंटरों के पहुंच मार्ग के निर्माण पर लगेगी मुहर
नगर निगम की ओर से एमआईसी में 11 एसएलआर सेंटरों के पहुंच मार्ग का निर्माण करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसकी कुल लागत 297.58 लाख रुपए आंकी गई है। मेयर श्री यादव ने इन मार्गों का निरीक्षण करने के बाद ही प्रस्ताव को मंजूरी देने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कल्याण संयोजक ने प्रधान पाठक को सशस्त्र सेना ध्वज लगाकर किया सम्मानित
Next post 4 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा
error: Content is protected !!