May 11, 2024

4 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 04 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे ।  विवरण इस प्रकार है ।  गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा दुर्ग से 06 जनवरी 2023 से 27 जनवरी 2023 तक तथा नौतनवा से 08 जनवरी 2023 से 29 जनवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।   गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03  कोच की सुविधा दुर्ग से 08 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक तथा कानपुर से 09 जनवरी 2023 से 01 फरवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।   गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा दुर्ग से 05 जनवरी 2023 से 26 जनवरी 2023 तक तथा नौतनवा से 07 जनवरी 2023 से 28 जनवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।   गाड़ी संख्या 18207/18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा दुर्ग से 09 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 तक तथा अजमेर से 10 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रात में दुधिया रोशनी से जगमगाएगा महामाया चौक से तुर्काडीह मुख्य मार्ग
Next post ब्रेकिंग : टीएस सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान – इस बार चुनाव लडऩे का पहले जैसा मन नहीं…
error: Content is protected !!