May 11, 2024

ब्रेकिंग : टीएस सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान – इस बार चुनाव लडऩे का पहले जैसा मन नहीं…

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. प्रदेश के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर में पत्रकारों के समक्ष एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार चुनाव लडऩे का पहले जैसा मन नहीं है। मीडिया में यह बात सामने आते ही छ.ग. से लेकर दिल्ली हल चल शुरू हो गई है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टीएस सिंहदेव (बाबा) का राज्य में अलग दबदबा है, कार्यकर्ता, मंत्री, विधायक उनके कहने पर कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसे में उनका चुनाव के ठीक पहले इस तरह से बयान सामने आने से कई तरह के कयास लगा रहे हैं।
मालूम हो कि सत्ता में कांग्रेस की वापसी के बाद से ही ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पद की चर्चा रायपुर से लेकर दिल्ली तक थी, किंतु ढाई साल पूरे होने पर यह साफ हो गया कि भूपेश बघेल ही मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं। आगामी वर्ष में विधानसभा चुनाव होना है इसके ठीक पहले टीएस सिंहदेव ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। शुरू से कांग्रेस के लिए समर्पित रहने वाले बाबा के पूरे राज्य में कट्टर समर्थक हैं जो उनके कहने पर कुछ भी कर सकते हैं। कांग्रेसियों में बाबा के बयान से खलबली मच गई है। भाजपा नेता भी टीएस बाबा के बयान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
विदित हो कि सप्ताहभर पूर्व सूरजपुर में उन्होंने चुनाव से पहले वे कोई बड़ा फैसला लेने की बात कहकर हलचल मचा दी थी और उनके बयान से प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ गया था और आज पुन: टीएस सिंहदेव ने चुनाव लडने को लेकर पत्रकारों के सवाल पर अपने मन की बात कह दी। शहर के गांधी स्टेडियम में स्व. एमएस सिंहदेव स्मृति शालेय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार उनका चुनाव लडने का वैसा मन नहीं है, जैसा पहले रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 4 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा
Next post प्रेस क्लब की रचनात्मक पहल : कवि-गोष्ठी में तनवीर, खुर्शीद, देवेन्द्र, सुधीर और दलजीत ने किया कविता पाठ
error: Content is protected !!